Move to Jagran APP

कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने रखा था 2.50 लाख रुपये का इनाम

गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 07:45 AM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 08:38 AM (IST)
कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने रखा था 2.50 लाख रुपये का इनाम
कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने रखा था 2.50 लाख रुपये का इनाम

नई दिल्ली/गुरुग्राम [आदित्य राज]। गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजू बसोदी की गिरफ्तारी शनिवार सुबह 6 बजे पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (indira gandhi international airport) से की गई। राजू बसोदी लंबे समय से थाईलैंड में बैठकर अपने आतंक का साम्राज्य चला रहा था। थाईलैंड से वापस आते ही IGI इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, अक्षय पालरा, नरेश सेठी एवं फरीदाबाद से हाल ही में फरार संदीप उर्फ काला के साथ भी राजू बसोदी के बेहतर संबंध हैं।

loksabha election banner

कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

गैंगस्टर राजू बसोदी ने आपराधिक वारदातों से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर दिया था। लंबे समय से इन राज्यों को राजू की तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी से कई हत्याओं के राज से पर्दा भी उठ सकता है। दिल्ली व हरियाणा के अधिकतर हत्या के मामलों में राजू बसोदी का ही नाम शामिल आया है। 

गैंगस्टर काला को भगाने में आया था नाम

गुरुग्राम पुलिस की मानें तो फरीदाबाद में कुख्यात गैंगस्टर काला को भगाने में राजू बसोदी की भी भूमिका थी। राजू बसोदी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जिगरी दोस्त है और दोनों कई बार एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। राजू बसोदी कुख्यात गैंगस्टर कौशल का भी जानी दुश्मन है। ऐसे में कुख्यात गैंगस्टर कौशल के बाद राजू की गिरफ्तारी को एसटीएफ की बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। 

  • हरियाणा पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था
  • सोनीपत पुलिस ने 100000 रुपये का इनाम
  •  झज्जर पुलिस ने 50000 रुपये का इनामी
  • राजू बसोदी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और राजस्थान में कुल 29 मामले दर्ज हैं, इनमें हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के मामले हैं। 
  • इनमें से 13 हत्या तीन हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
  • 1 महीने पहले इसने पंजाब के मलोट में एवं चंडीगढ़ के मणिमाजरा में हत्या कराई थी।
  • राजू बसोदी मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है।

ये भी पढ़ेंः  गर्लफ्रेंड की वजह से पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी, एक चूक पड़ी भारी

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.