Move to Jagran APP

पिज्जा की तर्ज पर दूध-सब्जियों की होगी डायरेक्ट होम डिलीवरी, किसानों को होगा फायदा

हरित क्रांति से देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले हरियाणा के किसानों को भी अब उद्यमशील बनाने के लिए पेरी अर्बन फार्मिंग आईडिया पर तेजी से काम शुरू हुआ है।

By Amit MishraEdited By: Published: Sat, 02 Dec 2017 02:10 PM (IST)Updated: Sat, 02 Dec 2017 02:10 PM (IST)
पिज्जा की तर्ज पर दूध-सब्जियों की होगी डायरेक्ट होम डिलीवरी, किसानों को होगा फायदा
पिज्जा की तर्ज पर दूध-सब्जियों की होगी डायरेक्ट होम डिलीवरी, किसानों को होगा फायदा

गुरुग्राम [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में पिज्जा-बर्गर की तरह ताजा दूध, फल, सब्जी, मछली और पोल्ट्री उत्पाद एक फोन कॉल पर आपके दरवाजे पर डिलीवर होंगे। गुरुग्राम में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने दो दिन तक राष्ट्र स्तरीय पेरी-अर्बन एग्रीकल्चर कार्यशाला में इसी कॉन्सेप्ट को धरातल पर उतारने के लिए मंथन किया।

loksabha election banner

पेरी अर्बन फार्मिंग आईडिया

पेरी अर्बन कॉन्सेप्ट पर हरियाणा ने तेजी से काम किया है। बीजिंग शहर की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए खानपान की अधिकतर चीजे आसपास से ही जुटा ली जाती हैं, जबकि दिल्ली एनसीआर की जरूरतों को पूरा करने में पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश सहित देश के दूरदराज क्षेत्रों का बड़ा योगदान है। इसी वजह से कीमत और खाद्य उत्पादों की ताजगी के मोर्चे पर भी उपभोक्ताओं को गुणवत्ता से समझौता करना पड़ता है। हरित क्रांति से देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले हरियाणा के किसानों को भी अब उद्यमशील बनाने के लिए पेरी अर्बन फार्मिंग आईडिया पर तेजी से काम शुरू हुआ है।

ताजा फूड प्रोडक्ट की डिलीवरी 

पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार कर कार्यशाला में आए किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और डेयरी-कृषि-फिशरीज-हार्टिकल्चर के एक्सपर्ट व अधिकारियों को एक-एक पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ कहा कि बाजार की जरूरतों के अनुसार काम करने से हम किसानों की आमदनी तो डबल करेंगे ही, साथ ही चार करोड़ आबादी को कम कीमत पर रोजाना ताजा फूड प्रोडक्ट डिलीवर कर सकेंगे।

दिल्ली का फायदा उठाना चाहिए

धनखड़ ने बताया कि हमारी लोकेशन दिल्ली के करीब है और हमें इसका फायदा उठाना चाहिए। एग्रीकल्चर को एग्री-सर्विस में बदलने के लिए गुरुग्राम में एग्री बिजनेस स्कूल भी खोला जाएगा। गुरुग्राम में फूलों की मंडी खोलने पर काम चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: पढ़ाई का तो पता नहीं, लेकिन बच्चे स्कूल से भागकर गिल्ली डंडा अच्छा खेलते हैं

यह भी पढ़ें: मिड-डे मील की खामियों को दूर करने में नहीं मिली सफलता, जानें- क्या है हकीकत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.