Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव में नूंह-मुंडाका फोरलेन बनेगा मुद्दा, 20 साल से मांग कर रहे हैं लोग

Haryana News नूंह-मुंडाका फोरलेन को बनवाने के लिए लोग पिछले 20 साल से मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस फोरलेन को नहीं बनवाया गया। अब विधानसभा चुनाव में नूंह-मुंडाका फोरलेन मुद्दा बनेगा। खास बात यह है कि फोरलेन को बनवाने का बजट 295 से बढ़कर 963 करोड़ रुपये पहुंच गया है लेकिन सभी नेताओं के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग को नूंह से मुंडाका तक फोरलेन बनाने का काम नहीं हुआ है। फाइल फोटो

नरेश गर्ग, फिरोजपुर झिरका। गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग को नूंह से मुंडाका तक फोरलेन बनाने के लिए कांग्रेस एवं भाजपा सहित अनेकों राजनीतिक दल के नेताओं ने कई बार वादे एवं दावे किए, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है। तीन वर्ष में रोड को फोरलेन करने के लिए एस्टीमेट 295 करोड़ से 963 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, लेकिन अब तक भी रिवाइज एस्टीमेट की फाइल सरकारी कार्यालयों में घूम रही है।

बता दें कि गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग नूंह से मुंडाका बॉर्डर (राजस्थान सीमा) तक लगभग 48 किलोमीटर है। गुरुग्राम से सोहना, नूंह, मुंडाका बॉर्डर तक इस रोड को फोर लेनिंग बनाने के लिए वर्ष 2008 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार में कंद्रीय शहरी विकास मंत्री रहे जयपाल रेड्डी ने नूंह के अडबर चौक पर शिलान्यास किया था। उस समय मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे। हालांकि, गुरुग्राम से सोहना तक एलीवेटिड मार्ग बन गया और सोहना से नूंह तक फोर लेनिंग हो गया। लेकिन नूंह से मुंडाका तक रोड को फोर लेनिंग नहीं बनाया सका है।

20 वर्षों से की जा रही मांग

नूंह जिला के कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ क्षेत्र के व्यक्ति गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग को नूंह से मुंडाका तक फोर लेनिंग बनवाने की मांंग कर चुके हैं। लेकिन आज तक इस रोड को फोर लेनिंग नहीं बनवाया जा सका है। जिसका दंश मेवात के व्यक्ति झेल रहे हैं। राजमार्ग को फोर लेनिंग बनवाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग 30 मार्च को बड़कली चौक से जिला सचिवालय तक पदयात्रा कर चुके हैं। लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है।

लोगों ने पूछा- कब होगा वादा पूरा

नेताओं द्वारा बार-बार वायदों एवं दावों को करने के से परेशान हो चुके क्षेत्र के लोगों बाल कृष्ण (बंटू कुमार), दीपक भटेजा, सोनू छाबडा, प्रेमचंद गोयल, लक्ष्मण जैन, विनोदी अग्गी, यशपाल गर्ग सहित काफी लोगों का कहना है कि आखिरकार कब गुरुग्राम- अलवर रोड नूंह से मुंडाका तक कब फोर लेन बनेगा।

इन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि वे जनहित को ध्यान में रखते हुए और लोगों की इस समस्या का समाधान करने के लिए शीघ्र ही इस रोड को नूंह से मुंडाका तक फोर लेन बनवाए। ताकि इस रोड पर हो रही दुर्घटनाओं से लोगों को निजात मिल सके।

तीन साल पहले अलॉट किए थे 251 करोड़ रुपये

केंद्र में भाजपा की सरकार ने वर्ष 2021 में नूंह से मुंडाका तक लगभग 48 किलमी लंबे गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग को फोरलेन बनाने के लिए 251 करोड़ रुपये दिए थे। उसके बाद एक के बाद एक रिवाईज एस्टीमेट बनाए गए। फिर पर टोल लगाने, ग्रिल लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने लाइटिंग करने, दो बाईपास मालब एवं भादस में, नूंह में रिंग रोड के मिलने की जगह पर,गोहाना मोड, बड़कली चौक, फिरोजपुर झिरका, भादस में अंडर व्हीकल पास बनाने की योजना बनाई गई। इस तरह तीन वर्षों में रोड को फोर लेनिंग करने का बजट 253 करोड़ रुपये से 963 करोड रुपये पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- Gurugram News: बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर FASTag सिस्टम चालू, एक मिनट में निकल रहे 15 वाहन

गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए 963 करोड रुपये का एस्टीमेट बनाकर डिटेल प्रोजेक्ट रिर्पोट(डीपीआर) बनाकर केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्रालय दिल्ली में जमा करवा दी है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही आगामी प्रक्रिया प्रारंभ होगी। - आस मोहम्मद, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, फिरोजपुर झिरका

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बदला मौसम, गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव, कई इलाकों में लग रहा जाम