गुरुग्राम में सड़कों के गड्ढे कब भरे जाएंगे? मेयर बोलीं- बारिश के बाद
गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में पार्षदों ने सड़कों के गड्ढे कूड़ा प्रबंधन और स्ट्रीट लाइटों जैसे मुद्दों पर चर्चा की। मेयर ने बारिश के बाद गड्ढे भरने की बात कही। पुराने पार्षदों के साइन बोर्ड हटाने और नए लगाने के प्रस्ताव रखे गए। सोलर लाइटों की चोरी की आशंका जताई गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को हुई गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में वित्त एवं संविदा कमेटी के सदस्यों का चयन किया गया। इनमें वार्ड एक से सुंदर सिंह और वार्ड-25 से अनूप सिंह शामिल हैं। इस कमेटी की चेयरपर्सन मेयर राजरानी मल्होत्रा हैं।
सदन की सामान्य बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) सेक्टर-18 में हुई। बैठक में पार्षदों ने वार्डों की समस्याओं और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक की शुरुआत में सरकार द्वारा मनोनीत तीन नए निगम सदस्यों सचिन देवतवाल, विक्रांत यादव और कृष्ण स्वामी को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
बैठक में पार्षद कम्युनिटी सेंटर बनाने, स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने जैसे मुद्दों पर तो बोले, लेकिन शहर में फैले कूड़े, गंदगी के ढेरों, जलभराव और बंधवाड़ी लैंडफिल पर बने कूड़े के पहाड़ जैसे मामलों में चुप्पी साधे रहे।
वार्ड दस के पार्षद महावीर यादव द्वारा सदन में सड़कों के गड्ढे भरे जाने के सवाल पर मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि गड्ढे वर्षा सीजन के बाद ही भरे जाएंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिलहाल शहरवासियों को टूटी सड़कों से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।
बता दें कि सुबह 11:30 बजे शुरू हुई निगम सदन की बैठक शाम को पांच बजे तक चली, जिसमें पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं से मेयर और निगम अधिकारियों को अवगत करवाया।
पुराने पार्षदों के साइनेज हटाएं
बैठक में पार्षदों ने पुराने पार्षदों के शहर में लगे हुए साइनेज हटाने की मांग की गई। इसके साथ ही नए साइन बोर्ड लगाने के लिए भी निगम अधिकारियों को कहा। पार्षदों ने कहा कि अभी तक भी पुराने पार्षदों के साइनेज जगह-जगह लगे हुए हैं। पार्षद रामअवतार राणा ने नियमित की गई कालोनियों का विकास शुल्क घटाने का प्रस्ताव सदन में रखा।
साेलर लाइटों की मांग, निगमायुक्त बोले- चोरी हो जाएंगी
बैठक में पार्षदों ने स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठाया। पार्षदों ने कहा कि शहर में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इस पर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि इलेक्ट्रिकल सेल का गठन कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पार्षदों ने साेलर लाइटें लगाने की मांग की, जिस पर निगमायुक्त ने कहा कि सोलर लाइटें चोरी हो सकती हैं। इसके अलावा खराब तिरंगा लाइटों का मुद्दा भी सदन की बैठक में पार्षदों ने उठाया, जिस पर निगमायुक्त ने उन्हें जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया।
फरीदाबाद निगम से 200 करोड़ वापस लो
बैठक में पार्षदों ने फरीदाबाद नगर निगम को कर्ज के रूप में दिए गए 200 करोड़ रुपये वापस लेने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा वार्ड 14 के पार्षद प्रथम वशिष्ठ ने एचकेआरएन के शेष बचे निगम कर्मचारियों को भी जॉब सिक्योरिटी का लाभ देने का आग्रह सदन में किया।
वार्ड एक के पार्षद सुंदर ने कम्युनिटी सेंटर और वार्ड 14 के पार्षद अमित भड़ाना ने कालोनियों के लिए श्मशान स्थल की जगह चिह्नित करने की मांग सदन में रखी।
घरों से नहीं उठ रहा कूड़ा, सिस्टम फेल
पार्षदों ने घरों से कूड़ा नहीं उठने, ट्रैक्टर-ट्राली सहित अन्य संसाधन नहीं होने, घुमंतू पशुओं को पकड़ने के दौरान पशु पालकों को सूचना देने सहित कई विषयों को सदन में रखा। जिस पर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों का तबादला करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नंदीशाला और गोशाला बनाई जाएगी।
ऑडिट रिपोर्ट पेश, चारों जोन में लगेंगे सीबीजी
वित्त वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गई, जिस पर चर्चा के दौरान वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली के विस्तार की सिफारिश की गई। स्ट्रीट लाइट रेट कांट्रेक्ट की स्वीकृति, अर्बन पीएचसी के लिए स्वास्थ्य विभाग को भूमि हस्तांतरण और विकास शुल्क में कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा, पेयजल कनेक्शन मीटर के लिए शिविर लगाने, चारों जोन में एक-एक सीबीजी प्लांट स्थापित करने और अन्य पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मेयर राजरानी मल्होत्रा ने सदन सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में जन भागीदारी को बढ़ावा दें, ताकि स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक गुरुग्राम के निर्माण में सभी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि निगम की योजनाओं का लाभ तभी अधिकतम होगा जब आम नागरिक इन पहलों में सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा पालन- निगमायुक्त
कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आठ सप्ताह में आवारा कुत्तों को डाग शेल्टर में भेजने के आदेश पर भी बैठक में चर्चा हुई। पार्षद अनूप सिंह के सवाल पर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा।
पार्षद पतियों की बैठक में मौजूदगी, गरम हुआ माहौल
बैठक में पार्षदों के साथ कई महिला पार्षदों के पति तथा प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में जैसे ही वार्ड 33 की महिला पार्षद के पति प्रशांत भारद्वाज बोलने लगे निगमायुक्त ने उन्हें बोलने से रोक दिया। इसके बाद माहौल गरम हो गया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया बोले कि सदन की बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही बोलने का अधिकार है।
40 इलाकों में बह रहे सीवर
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सीवरेज मानीटरिंग सेल द्वारा 40 क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां चरणबद्ध तरीके से अप्रैल 2026 तक सीवरेज समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।
निगमायुक्त ने कहा कि निगम द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक और सुधारात्मक कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही, नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक और मानीटरिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. प्रीतपाल सिंह, डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व रविंद्र मलिक, निगम सचिव डा. सिद्धार्थ खंडेलवाल, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय सिंगला, चीफ इंजीनियर विजय ढाका और चीफ टाउन प्लानर संजीव मान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।