Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: दिव्या के मोबाइल में क्या था, जो बन गया जान का दुश्मन? होटल मालिक ने बताया क्यों मार डाला

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 08:57 PM (IST)

    दिव्या हत्याकांड में गिरफ्तार होटल मालिक अभिजीत ने पुलिस पूछताछ में कहा कि दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थीं जिन तस्वीरों के नाम पर दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह अब मोटी रकम मांग रही थी। इसलिए उसकी हत्या की गई। गुरुग्राम पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच करते हुए अभिजीत समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    आरोपी होटल मालिक अभिजीत, दिव्या पाहुजा (फाइल फोटो)।

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। दिव्या हत्याकांड में गिरफ्तार होटल मालिक अभिजीत ने पुलिस पूछताछ में कहा कि दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थीं, जिन तस्वीरों के नाम पर दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह अब मोटी रकम मांग रही थी। इसलिए उसकी हत्या की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच करते हुए अभिजीत समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान नेपाल निवासी हेमराज और बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी ओमप्रकाश के रूप में की गई।

    फोन से अश्लील फोटो कराना चाहता था डिलीट

    अभिजीत ने बताया कि होटल सिटी प्वाइंट उसी का है और इस समय उसने उसे लीज पर दे रखा है। अभिजीत ने बताया कि वह मंगलवार को होटल में दिव्या के फोन से अश्लील फोटो डिलीट कराना चाहता था, लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। इसके बाद उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

    होटल में साफ-सफाई व रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओमप्रकाश के साथ मिलकर शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। इसके बाद अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया व कार से शव को ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया।

    खून के धब्बों को पेट्रोल से मिटाया

    बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट, एसीपी सिटी, एफएसएल टीम, फिंगर एक्सपर्ट टीम व क्राइम स्टाफ को मौके पर बुलाया गया। सभी ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि कमरा नंबर-111 की दीवारों में खून लगा हुआ था। यहीं पास में ही पेट्रोल से सना हुआ कपड़ा भी पड़ा था।

    इस कपड़े से फर्श पर पड़े खून को पोछा गया और दीवार के धब्बों को भी हटाने की कोशिश की गई। इसके साथ ही यहां से एक हथौड़ी, दो पेचकस, एक छेनी और चाकू बरामद किया गया। रिसेप्शन के बाहर सीढ़ियों के नीचे एक खाली खोल बरामद किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या को मारने के बाद आरोपियों ने शव के साथ किया ये काम, CCTV में चौंकाने वाला खुलासा

    15 साल तक अपराध की दुनिया में रहा संदीप का नाम

    पुलिस के अनुसार, 15 साल तक अपराध की दुनिया में संदीप का नाम रहा। व्यापारी से लेकर प्रोफेशनल तक के बीच गाडौली के नाम की दहशत थी। हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे 36 से अधिक संगीन मामले गैंगस्टर संदीप गाडौली के खिलाफ दर्ज थे।

    करीब डेढ़ दशक तक खौफ के बाद सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच की एक टीम सात फरवरी 2016 को गैंगस्टर का पीछा करते हुए मुंबई अंधेरी के होटल के कमरे में पहुंची। यहां वह कथित मुठभेड़ में मारा गया। इसी मामले में दिव्या पर पुलिस के साथ साजिश रचकर हत्या का आरोप लगा था।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: होटल में गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या की हत्या, लाश लेकर हुए फरार; CCTV में दिखे आरोपी

    comedy show banner
    comedy show banner