गुरुग्राम में फ्लैट पर जबरन कब्जा, मिली जान से मारने की धमकी
गुरुग्राम के विजय विहार में एक कंपनी के दो फ्लैटों पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। कंपनी के निदेशक ने पूर्व निदेशक विकास चौहान और उसके साथिय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिखोखरा स्थित विजय विहार में बने दो फ्लैटों पर जबरन कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फ्लैट बनाने वाली कंपनी के निदेशक ने इस मामले में पुलिस आयुक्त से शिकायत की।
उनके आदेश पर सेक्टर 40 थाने में केस दर्ज किया गया है। पालम विहार निवासी और लग्जरी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक देवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ने कुछ साल पहले विजय विहार में फ्लैट बनाए थे।
पहले उनकी कंपनी में विकास चौहान नाम का व्यक्ति निदेशक के पद पर काम करता था। 2021 में उसने नौकरी छोड़ दी थी। आरोप है कि विकास चौहान ने अपने साथियों और परिवार के साथ मिलकर कंपनी के दो फ्लैटों पर जबरन कब्जा कर लिया। इसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।