बादशाहपुर (गुरुग्राम), जागरण संवाददाता। सेक्टर-47 की यूनीवर्ल्ड गार्डन-टू सोसायटी में लिफ्ट से निकलते समय सोसायटी के ही एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने नौ वर्षीय बच्ची पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने बच्ची की मां पर कई बार हमला किया।

बच्ची के पिता अमित की शिकायत पर पुलिस जांच के लिए पहुंची। सोसायटी के सी-टू ब्लाक में 701 नंबर फ्लैट मालिक का सहायक अपने कुत्ते को लिफ्ट से घुमाने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें-साइबर सिटी गुरुग्राम की अब होगी अपनी मेट्रो ट्रेन , हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक होगी कनेक्टिविटी

महिला के हाथ में था एक थैला

उसी दौरान सोसायटी में रह रही एक महिला अपनी नौ वर्षीय बेटी के साथ लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रही थी। महिला के हाथ में एक थैला था।

यह भी पढ़ें-Rewari Fraud Case: केवाइसी अपडेट का झांसा देकर युवक से की पांच लाख रुपये की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

कुत्ते ने थैले को झपटने का प्रयास

लेब्राडोर नस्ल के पालतू कुत्ते ने थैले को झपटने का प्रयास किया। बेटी पर भी कुत्ते ने हमला किया। कुत्ते ने महिला और उनकी बेटी पर लगातार कई बार हमला किया। महिला ने बेटी को बचाने का भी प्रयास किया। घटना के बाद मालिक ने कुत्ते को केयर होम में भेज दिया है। पुलिस कुत्ते के पंजीकरण की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-Haryana: मुस्लिम धर्मगुरु बोले: वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश समेत अखंड भारत होगा

Edited By: Jagran News Network