Dry days in Haryana: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, अक्टूबर के पहले सप्ताह में 4 दिन बंद रहेंगे ठेके
शांतिपूर्ण चुनाव काे लेकर गुरुग्राम जिले में लगातार 48 घंटे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में जिलाधीश व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लिखित आदेश जारी कर दिया।आदेशानुसार 5 अक्टूबर को मतदान से 48 घंटे पहले यानी तीन अक्टूबर की शाम छह बजे से पांच अक्टूबर की शाम छह बजे तक जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शांतिपूर्ण चुनाव काे लेकर गुरुग्राम जिले में लगातार 48 घंटे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में जिलाधीश व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लिखित आदेश जारी कर दिया।
आदेशानुसार 5 अक्टूबर को मतदान से 48 घंटे पहले यानी तीन अक्टूबर की शाम छह बजे से पांच अक्टूबर की शाम छह बजे तक जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, तीन तारीख से पहले दो अक्टूबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इसके साथ ही आठ अक्टूबर को मतगणना के दिन भी जिले में सभी शराब की दुकान खोलने की मनाही रहेगी। आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी उपआबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) गुरुग्राम (पूर्व/पश्चिम) की होगी।
मतदाता सूची के लंबित फार्मों का समय पर करें निपटारा
गुरुग्राम में चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार मेें अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अब तक की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में तैयार की जा रही संशोधित मतदाता सूची के लंबित आवेदनों का शीघ्रता से निपटान किया जाए। 12 सितंबर तक हर हाल में सूची तैयार की जानी है। जिले में करीब 11 हजार मतदाता सूची के लंबित फार्म हैं। 37 हजार मतदाता पहचान-पत्र प्रिंट होकर आ गए हैं। इन्हें डाक द्वारा उनके धारकों को भेजना है।
इसके अलावा करीब 27 हजार वोटर आइडी कार्ड प्रिंट होकर आने हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय से पहले कार्य पूरा करें। इससे पहले वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से तैयारी के बारे में पूरी जानकारी हासिल की और उचित दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान की रिपोर्ट देने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सक्षम अधिकारी नियुक्त किए जाएं। जिले में अवैध रूप से जो भी शराब या नकदी जब्त की जाए, उसकी रिपोर्ट भी निर्वाचन कार्यालय को भिजवाई जाए। सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों का एफएसटी टीमें तय समय 100 मिनट में निपटारा करना सुनिश्चित करें। गांवों और शहरों में स्वीप अभियान चलाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जाए।
यह भी पढ़ें- 'Akhilesh Yadav का बेटा संभालेगा पार्टी' सपा को लेकर ब्रजेश पाठक की भविष्यवाणी; राहुल-प्रियंका को लेकर भी कही बात
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिले में इस अभियान के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित कुमार चौकसी, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, पटौदी के एसडीएम दिनेश कुमार, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, तहसीलदार गुलाब सिंह, गुरदेव सिंह, शिखा गर्ग, नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज, संतलाल, सौरभ इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- क्या है NLFT और ATTF? त्रिपुरा में शाह की रणनीति ने दिलाई कामयाबी, शांति समझौते पर लगी मुहर