Move to Jagran APP

मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन युवक से ठगे 10 लाख रुपये, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर लिया था झांसे में

Cyber Crime हरियाणा के गुरुग्राम में 10 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर युवक से ठगी की है। साइबर ठगों ने युवक को उसके फोन नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में होने का डर दिखाया और झांसे में ले लिया। अब पीड़ित युवक ने साइबर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 31 Jul 2024 01:41 PM (IST)
Hero Image
साइबर ठगों ने एक युवक से 10 लाख रुपये ठग लिए। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Cyber Crime साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर गुरुग्राम के एक युवक से 10 लाख रुपये की ठगी की। साइबर ठगों ने पीड़ित को उसके फोन नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में होने का डर दिखाया। इसके बाद उसे झांसे में लेकर धोखाधड़ी की।

साउथ सिटी फेज दो निवासी अजय सिंह राठौर ने साइबर थाना पूर्वी में दी शिकायत में कहा कि उनके पास बीते दिनों फीडेक्स कूरियर कंपनी की तरफ से फोन आया था। कहा गया कि उनके नाम से पार्सल बुक है, जिसमें अवैध समान है।

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन झांसे में लिया

इसके बाद उन्होंने उनकी कॉल मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दी। यहां साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उन्हें झांसे में लिया और स्काइपी पर वीडियो कॉल के माध्यम से पूछताछ की।

गिरफ्तारी से बचना है तो 10 लाख ट्रांसफर कर दो

इस दौरान उनसे कहा गया कि अगर गिरफ्तारी से बचाना है तो उन्हें बैंक खाते का सत्यापन कराना होगा। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये ट्रांसफर करने होंगे। सत्यापन के बाद उन्हें यह रकम वापस भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बिहार के नवादा में जामताड़ा जैसा कांड, 12 साइबर ठग गिरफ्तार; 13 सिमकार्ड समेत 168 पन्नों की डेटाशीट बरामद

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

युवक ने 10 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन जब रुपये वापस नहीं आए तब धोखाधड़ी का एहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने अजय की शिकायत पर केस दर्ज पर जांच शुरू कर दी है।

मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन महिला से की ठगी

दो दिन पहले भी साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाकर मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी के नाम से गुरुग्राम की महिला को झांसे में लेकर धोखाधड़ी की थी। महिला ने साइबर थाना दक्षिण में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- साइबर अपराध के लिए उत्तराखंड के युवाओं की तस्करी, चार शहरों के युवकों को कंबोडिया के रास्ते भेज रहे म्‍यांमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।