Gurugram News: पुलिस ने तीन बांग्लादेशियों को पकड़ा, ₹8000 में बनवाए थे फर्जी आधार कार्ड
गुरुग्राम की मानेसर थाना पुलिस ने रविवार रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बंगाल के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने 8000 रुपये में फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। तीनों भाई-बहन हैं और डेढ़ साल पहले भारत आए थे। पहले महाराष्ट्र में रहने के बाद डेढ़ महीने पहले ही गुरुग्राम आए थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर थाना पुलिस ने रविवार रात तीन बांग्लादेशियों को पकड़ा है। उनके पास से बंगाल के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि इन्होंने 8000 रुपये में फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। तीनों भाई-बहन हैं। डेढ़ साल पहले भारत आए थे यह पहले महाराष्ट्र में रहे। डेढ़ महीने पहले ही यह गुरुग्राम आए और मानेसर में एक किराए के मकान में रह रहे थे।
गृह मंत्रालय को भी भेजी गई रिपोर्ट
यहां पर एक युवती स्पा में काम कर रही थी। रविवार शाम मानेसर चौराहे पर घूमते हुए इस युवती की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवती को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसकी पहचान उजागर हुई। उसके बाद उसकी एक बहन और भाई को भी पुलिस ने पकड़ा लिया। फिलहाल थाने में तीनों से पूछताछ चल रही है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन और गृह मंत्रालय को भी भेजी गई है।
.jpg)
ये भी पढ़ें-
सोहना में लूट की साजिश रचते तीन आरोपित गिरफ्तार
उधर, एक अन्य मामले में सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार रात ओल्ड सोहना अलवर रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे खड़े तीन आरोपितों को लूट की साजिश रचते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग लूटपाट के इरादे से खड़े हैं। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
तीनों आरोपितों को धर दबोचा गया। इनकी पहचान नूंह के खरखड़ी गांव निवासी शाहिद, घासेड़ा गांव निवासी इरफान, बिहार के किशनगंज निवासी मो. परवेज के रूप में की गई। इनके पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस, डंडा, दो बाइक व एक टार्च बरामद की गई। आरोपितों से पूछताछ के बाद इनके खिलाफ सोहना शहर थाने में केस दर्ज किया गया।
सोहना क्षेत्र से की थी चोरी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपितों के कब्जे से बरामद की बाइक में से एक बाइक मो. परवेज ने सोहना क्षेत्र से तथा एक बाइक परवेज व इरफान ने मिलकर सोहना क्षेत्र से चोरी की थी। शाहिद ने मध्यप्रदेश से चोरी की एक वारदात तथा गुरुग्राम से चोरी की एक वारदात का अंजाम देने की जानकारी दी। शाहिद पर चोरी के संबंध में एक केस नूंह व शस्त्र अधिनियम के तहत एक केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।