Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम वालों के लिए राहत भरी खबर, 1 जुलाई से सिविल अस्पताल में बढ़ जाएंगे 30 बेड; शुरू होगा सर्जिकल वार्ड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:54 AM (IST)

    गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में 1 जुलाई से 30 बेड बढ़ेंगे जिससे मरीजों को बेड की कमी से राहत मिलेगी। नए सर्जिकल वार्ड में 6 बेड कैंसर मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 37 लाख रुपये का बजट जारी किया था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    सामान्य महिला व पुरुष मरीजों के लिए 24 बेड बढ़ेंगे।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में एक जुलाई से 30 बेड और बढ़ जाएंगे। इससे जहां मरीजों को बेड की किल्लत से राहत मिलेगी, वहीं कैंसर मरीजों को भी अब बेड की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन की मुताबिक, इमारत के दूसरे तल में 30 बेड का नया सर्जिकल वार्ड लगभग तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 बेड कैंसर मरीजों के लिए भी होंगे आरक्षित

    इस नवनिर्मित सर्जिकल वार्ड का संचालन पहली जुलाई से मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसमें 6 बेड कैंसर मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। अस्पताल में कई बार इलाज की उम्मीद में पहुंचने वाले गंभीर कैंसर मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में अब उन्हें बेड की कमी के चलते परेशानी नहीं होगी।

    सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल बेड की कमी से जूझ रहा है। यहां रोजाना 2300 से 2500 मरीज ओपीडी में पहुंचे हैं, जिसमें से कई गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करने की मजबूरी रहती है।

    ऐसे में मरीजों को बेड की कमी से भटकना पड़ता है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 30 बेड का नया वार्ड तैयार करने के लिए 37 लाख रुपये के बजट जारी किया था। अब नए वार्ड का काम लगभग पूरा हो चुका है।

    इस वातानुकूलित वार्ड में छह बेड कैंसर के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे जबकि 24 बेड सर्जरी व गंभीर मरीजों को दिए जाएंगे। वार्ड में एसी, बेड, स्टाफ की ड्यूटी लगाने समेत अन्य काम लगभग पूरा हो चुका है।

    नए 30 बेड के सर्जिकल वार्ड का निर्माण कार्य पूरा लगभग पूरा है। सोमवार को बचा हुआ काम पूरा हो जाएगा। पूरा प्रयास है कि एक जुलाई से नया वार्ड मरीजों को भर्ती करने लिए खोल दिया जाए। 30 बेड का वार्ड शुरू होने से मरीजों को कुछ हद तक बेड की किल्लत से राहत मिलेगी। नए वार्ड में 6 बेड कैंसर मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। अस्पताल की अन्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

    - डॉ. लोकवीर सिंह, पीएमओ, नागरिक अस्पताल सेक्टर-10