Move to Jagran APP

वीर जवानों के गांव भोंडसी में 6339 वोटर के लिए बनाए गए हैं 6 पोलिग बूथ

भोंडसी गांव ऐतिहासिक गांव होने के साथ ही शहीदों का गांव भी कहलाता है। राजपूत बाहुल्य इस गांव में शायद ही कोई ऐसा घर है जिस घर से सेना में कोई अधिकारी या जवान ना हो। देश के प्रथम विश्व युद्ध से लेकर देश के लिए लड़ी गई हर लड़ाई में इस गांव के वीरों ने भाग लिया। चीन के साथ जंग हो या पाकिस्तान के साथ लड़ाई हो। हर मोर्चे पर इस गांव के जवानों ने अपनी शहादत दी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 05:39 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 05:39 PM (IST)
वीर जवानों के गांव भोंडसी में 6339 वोटर के लिए बनाए गए हैं 6 पोलिग बूथ
वीर जवानों के गांव भोंडसी में 6339 वोटर के लिए बनाए गए हैं 6 पोलिग बूथ

भोंडसी गांव ऐतिहासिक होने के साथ ही शहीदों का गांव भी कहलाता है। राजपूत बहुल इस गांव में शायद ही कोई ऐसा घर है, जिस घर से सेना में कोई अधिकारी या जवान ना हो। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर देश के लिए लड़ी गई हर लड़ाई में इस गांव के वीरों ने भाग लिया। इन वीरों की शहादत को नमन करने के लिए गांव में शहीद स्मारक बनाया गया है, जिस पर गांव के हर शहीद का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा है।

loksabha election banner

शहीदों के इस गांव में लोकसभा चुनाव के लिए 6 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। 3 पोलिग बूथ संख्या 28, 29 व 30 मुख्य सोहना रोड स्थित शहीद सूबेदार कुमरपाल सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए हैं। वहीं 3 पोलिग बूथ 31, 32 व 33 राजकीय कन्या हाई स्कूल में बनाए गए हैं। बूथ नंबर 28

इस बूथ में 1150 मतदाता शामिल किए गए हैं, जिसमें 600 पुरुष व 550 महिला मतदाता हैं। बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दाएं कक्ष में बनाया गया है। जिला चुनाव कार्यालय की तरफ से इस बूथ पर बीएलओ के रूप में इसी स्कूल के शारीरिक शिक्षक जगदीश को तैनात किया गया हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस बूथ में भाजपा के राव इंद्रजीत को 899, इनेलो के जाकिर हुसैन को 108, बसपा के धर्मपाल को 2, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 74 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 10 वोट मिले थे। बूथ नंबर 29

इस बूथ में 1159 मतदाताओं में 620 पुरुष व 539 महिला हैं। यह बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाएं कक्ष में बनाया गया है। इस पर बीएलओ इसी स्कूल की शिक्षिका गीता को लगाया गया है। 2014 के चुनाव में यहां से भाजपा के राव इंद्रजीत को 946, इनेलो के जाकिर हुसैन को 77, बसपा के धर्मपाल को 1, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 16 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 11 वोट मिले थे। बूथ नंबर 30

यह बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मध्य भाग में बनाया गया है। इसमें 1153 मतदाताओं में 603 पुरुष और 550 महिला मतदाता हैं। इसकी बीएलओ आंगनवाड़ी वर्कर प्रेमसुधा को लगाया गया है। लोकसभा के पिछले चुनाव में भाजपा के राव इंद्रजीत को 829, इनेलो के जाकिर हुसैन को 14, बसपा के धर्मपाल को 50, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 90 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 22 वोट मिले थे। बूथ नंबर 31

इस बूथ में 1015 मतदाताओं में 551 पुरुष और 464 महिलाएं हैं। इसमें भोंडसी गांव के अलावा स्नेह विहार के वोटर भी शामिल हैं। बूथ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के दाएं कक्ष में है। इसकी बीएलओ आंगनवाड़ी वर्कर किरण को बनाया गया हैं। पिछले चुनाव में यहां से भाजपा के राव इंद्रजीत को 740, इनेलो के जाकिर हुसैन को 28, बसपा के धर्मपाल को 3, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 32 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 42 वोट मिले थे। बूथ नंबर 32

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के बाएं कक्ष में बनाए गए इस बूथ में 977 मतदाता हैं, जिसमें 504 पुरुष और 473 महिलाएं हैं। बीएलओ के रूप में आंगनवाड़ी वर्कर अनुराधा हैं। यहां से भाजपा के राव इंद्रजीत को 431, इनेलो के जाकिर हुसैन को 15, बसपा के धर्मपाल को 93, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 30 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 14 वोट मिले थे। बूथ नंबर 33

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के मध्य कक्ष में स्थित इस बूथ में भोंडसी गांव के साथ ही बीएसएफ कैंप के मतदाता भी शामिल है। इस बूथ में 885 मतदाताओं में 482 पुरुष और 403 महिलाएं हैं। मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण इस बार यह बूथ नया बनाया गया है। इस बूथ पर बीएलओ के रूप में आंगनवाड़ी वर्कर ज्योति को लगाया गया हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पार्टी के पदाधिकारियों से रोजाना रणनीति बनाए जाने को तालमेल होता है। भाजपा का कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है।

- देवीलाल, भाजपा नेता एक बूथ दस यूथ योजना के तहत सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची चेक कर रहे हैं। इनेलो का संगठन हमेशा से मजबूत रहा है। हर बूथ पर कार्यकर्ता पूरे जी जान से जुटा रहेगा।

- सतीश राघव, युवा इनेलो नेता प्रस्तुति: महावीर यादव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.