Move to Jagran APP

कोरोना से दो की मौत हुई और 2918 नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना जारी है। बुधवार को 2918 संक्रमित मरीज मिले और 2130 स्वस्थ हुए। दो मरीजों की मृत्यु हुई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 08:05 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 08:05 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत हुई और 2918 नए मरीज मिले
कोरोना से दो की मौत हुई और 2918 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना जारी है। बुधवार को 2918 संक्रमित मरीज मिले और 2130 स्वस्थ हुए। दो मरीजों की मृत्यु हुई। इसमें एक 69 वर्षीय और 78 वर्षीय पुरुष की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है। दोनों को कोरोनारोधी टीके लग चुके थे। बताया जा रहा है 69 वर्षीय व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त नहीं था। जिले में 19 दिनों में 40,884 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 17634 मरीज स्वस्थ भी हुए और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

loksabha election banner

बुधवार को संक्रमित दर 26.18 दर्ज की गई। शहर में इस समय 24,163 सक्रिय मरीज हैं और 23,998 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जिले में 24,98,172लोगों की कोरोना जांच कर चुका है और इसमें 2,23,876 मरीज मिले। वहीं 1,98,776 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक 937 मरीजों की मृत्यु हुई। जिले में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 81 हो चुकी और सभी स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित:

तीसरी लहर में अभी तक जिला स्वास्थ्य विभाग के 94 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 22 डाक्टर और 24 एएनएम तथा 10 स्टाफ नर्स शामिल है। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि बीस सक्रिय मरीज बचे हुए हैं और अन्य सभी स्वस्थ हो चुके हैं। डाक्टर सभी स्वस्थ हो चुके हैं। सात दिनों से मिल रहे हैं तीन हजार से अधिक मरीज

तारीख - मरीज - स्वस्थ हुए - मृत्यु

13 जनवरी - 3031 - 1109 - 00

14 जनवरी - 3897 - 1531 - 02

15 जनवरी - 3449 - 1621 - 01

16 जनवरी - 3378 - 1514 - 01

17 जनवरी - 3448 - 2457 - 02

18 जनवरी -3141 - 1882 - 00

19 जनवरी - 2918 - 2130- 02

-------

13 हजार लोगों ने लगवाए कोरोनारोधी टीके

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में स्वास्थ्य विभाग टीम बुधवार तक 46,84,421 कोरोनारोधी टीके लगा चुकी है। इसमें 25,80,266 को पहला और 20,85,182 को दूसरा टीका और 18,973 लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई है। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को 164 केंद्रों पर 13,502 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। 4679 को पहला और 6996 को दूसरा टीका लगाया गया। 1827 को सतर्कता डोज लगाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.