Move to Jagran APP

गहराता जा रहा है संक्रमण का संकट, 12 हजार से अधिक मरीज ले रहे हैं इलाज

जिले गुरुग्राम वासियों के लिए इस माह बड़ा संकट गहराता जा रहा है। इस वक्त जिले में 12196 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 08:19 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 08:31 PM (IST)
गहराता जा रहा है संक्रमण का संकट, 12 हजार से अधिक मरीज ले रहे हैं इलाज
गहराता जा रहा है संक्रमण का संकट, 12 हजार से अधिक मरीज ले रहे हैं इलाज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले गुरुग्राम वासियों के लिए इस माह बड़ा संकट गहराता जा रहा है। इस वक्त जिले में 12,196 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 11,423 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिले में 12 मार्च 2020 से 18 अप्रैल 2021 तक 81,725 कोरोनो मरीजों की संख्या हो चुकी और इसमें 69,151 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

loksabha election banner

रविवार को 2,401 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और दो मरीजों की मौत हुई। 894 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। साढ़े तेरह माह में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 378 पहुंच गई है। अप्रैल माह के 18 दिनों में 14 मरीजों की मौत हुई और 18,712 मरीज मिले हैं, तो 8,445 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोरोना जांच के लिए रविवार को 11,278 लोगों सैंपल लिए हैं। गुरुग्राम में 10,83,577 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

- आठ दिन में मिले अधिक मरीज:

रविवार - 1084

सोमवार - 1132

मंगलवार - 998

बुधवार - 1151

बृहस्पतिवार - 1434

शुक्रवार - 1919

शनिवार - 2549

रविवार - 2401

---- साढ़े तीन माह में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या ::

पिछले साढ़े तीन माह में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। 31 जनवरी को जिले में 389 मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं 28 फरवरी को 338 कोरोना मरीज इलाज ले रहे थे। 31 मार्च को यह संख्या बढ़कर 1943 पहुंच गई। अब 18 अप्रैल तक जिला में 12,196 मरीजों का इलाज चल रहा है।

-

कोरोना संक्रमण से बचाव पर सभी ध्यान दे। संकट गहरा रहा है लेकिन हम ध्यान देंगे, तो कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक पाएंगे। इसके लिए हमें जिला के एक एक व्यक्ति का सहयोग चाहिए। मेरी अपील है कि मास्क लगाने में लापरवाही ना करे।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन ---------------़ जिले को मिलीं 35 हजार कोरोना वैक्सीन मिली

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रविवार को गुरुग्राम को 35 हजार कोरोना वैक्सीन मिली हैं। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि मांग के साथ साथ वैक्सीन मिल रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान तेजी से चलता रहेगा। गुरुग्राम कोरोनारोधी टीका लगाने में प्रदेश में सबसे आगे हैं। लोगों को सहयोग मिल रहा है और अभियान कामयाबी की तरफ बढ़ रहा है।

डा. यादव ने कहा कि हमारे पास कई दिन का अभियान चलाने की वैक्सीन हैं फिर भी हमारे पास जितनी वैक्सीन आ रही है हम ले रहे हैं। हमारे पास पटौदी में वैक्सीन के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है जहां पर ढाई लाख से अधिक वैक्सीन स्टोर की जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.