Move to Jagran APP

तीन दिन में 14,683 हुए स्वस्थ, 6338 नए मरीज मिले

बुधवार को 3001 मरीज स्वस्थ हुए और 2261 मरीज नए मिले। एक मरीज की मृत्यु हुई। 49 वर्षीय व्यक्ति कैंसर से ग्रस्त था और दोनों टीके लगवा चुका था।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 08:15 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 08:15 PM (IST)
तीन दिन में 14,683 हुए स्वस्थ, 6338 नए मरीज मिले
तीन दिन में 14,683 हुए स्वस्थ, 6338 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बुधवार को 3001 मरीज स्वस्थ हुए और 2261 मरीज नए मिले। एक मरीज की मृत्यु हुई। 49 वर्षीय व्यक्ति कैंसर से ग्रस्त था और दोनों टीके लगवा चुका था। तीन दिनों में 14,683 मरीज स्वस्थ हुए और 6338 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब 10797 सक्रिय मरीज हैं और 10618 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बुधवार को संक्रमण दर 23.35 दर्ज की गई।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग मार्च 2019 से अब तक 25,66,109 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। इसमें 2,41,275 मरीज मिले। वहीं 2,29,530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक 948 मरीजों की मृत्यु हुई। जिले में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 88 हो चुकी और सभी स्वस्थ हो चुके हैं। जनवरी के 26 दिनों में 58,261 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 48,388 मरीज स्वस्थ भी हुए। 21 मरीजों की मृत्यु हुई।

जनवरी में घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या :

तारीख - सक्रिय मरीज

21 - 25306

22- 20113

23 -19135

24- 15022

25 -11538

26- 10797

तीन दिनों में संक्रमित मरीज कम मिले हैं और स्वस्थ अधिक हुए है। सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है लेकिन अभी हर रोज दो हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं इस लिए सावधानी रखनी बहुत जरूरी है।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

जिले में 686 लोगों ने लगवाए कोरोनारोधी टीके

जासं, गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस पर सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ और 686 लोगों को टीके लगाए गए। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान नहीं चलाया। 20 केंद्रों पर 686 लोगों को टीके लगाए गए। इसमें 152 को पहला और 337 को दूसरा तथा 197 लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई। जिले में 47,43,316 टीके लगाए जा चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.