गुरुग्राम में सनसनी: इफको चौक के पास महिला का शव बरामद
गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला का शव मिट्टी में दबा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिय ...और पढ़ें

गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला का शव मिट्टी में दबा मिला। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन पर शराब की दुकान के पास खाली मैदान में रविवार दोपहर 1.30 बजे एक महिला का शव मिट्टी में दबा मिला।
सेक्टर-29 थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की उम्र करीब 30 साल है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस को राहगीरों ने बताया कि लेजर वैली पार्क की खाली जमीन पर मिट्टी में एक महिला का शव दबा हुआ है। महिला का चेहरा दिख रहा था। फिलहाल उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पहली नजर में शक है कि उसकी हत्या की गई और फिर शव को ठिकाने लगा दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।