एनएसजी के नाम पर ठगी: आलीशान जिदगी का रौब दिखा शिकार फांसता था प्रवीण यादव

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के मानेसर ट्रेनिंग सेटर में सिविल वर्क टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मास्टर माइंड प्रवीण यादव आलीशान जिदगी जीने का झांसा देकर भी ठगी करता था।