जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :
पुणे-महाराष्ट्र में खेली जा रही 44वीं राष्ट्रीय जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को हरियाणा को दूसरा पदक मिला। हिसार के वीर खटकड़ ने 200 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में 2.04.95 मिनट टाइम के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
हरियाणा तैराकी एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने कहा कि मुकाबले कड़े हुए, लेकिन वीर पदक जीतने में कामयाब रहा।
3 से 6 जुलाई खेली जाने वाली चैंपियनशिप में अभी तक प्रदेश को दो पदक मिल चुके हैं। गुरुग्राम की खुशी जैन ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में कांस्य पदक जीता है। चैंपियनशिप में हरियाणा की 11 लड़कियां और 20 लड़के अलग अलग इवेंट में भाग ले रहे हैं। जो अगले दो दिन पदकों के लिए स्वि¨मगपूल में दम दिखाएंगे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप