Move to Jagran APP

योग हमारे ऋ षि-मुनियों की विश्व को अद्भुत देन : गौरव अंतिल

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उपमंडल स्तर पर नहर किनारे स्थित स्वामी देवीदयाल प्राकृतिक चिकित्सा योगधाम में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम गौरव अंतिल व विशिष्ट अतिथि के रुप में डीएसपी बिरम सिंह ने शिरकत कर डा. हरीश यादव के निर्देशन में पतंजलि के निर्देशन व योग समिति जिला प्रभारी तरुण मैहता व सोग साधकों के साथ योगाभ्यास किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 07:00 AM (IST)
योग हमारे ऋ षि-मुनियों की विश्व को अद्भुत देन : गौरव अंतिल
योग हमारे ऋ षि-मुनियों की विश्व को अद्भुत देन : गौरव अंतिल

संवाद सहयोगी, टोहाना: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उपमंडल स्तर पर नहर किनारे स्थित स्वामी देवीदयाल प्राकृतिक चिकित्सा योगधाम में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम गौरव अंतिल व विशिष्ट अतिथि के रुप में डीएसपी बिरम सिंह ने शिरकत कर डा. हरीश यादव के निर्देशन में पतंजलि के निर्देशन व योग समिति जिला प्रभारी तरुण मैहता व सोग साधकों के साथ योगाभ्यास किया।

loksabha election banner

एसडीएम गौरव अंतिल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए उपस्थिति के स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋ षि-मुनियों की इस विश्व को अद्भुत देन है। योग व प्राणायाम का अभ्यास करके हम हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बना सकते है।

इस अवसर पर न्यायाधीश राजेश कौशिक, योग आश्रम सभा प्रधान रमेश गर्ग, डा. बलवान सिरोहा, जिला प्रभारी तरुण मेहता, सचिन गर्ग, महावीर बंसल, तरसेम कंसल, सुभाष गर्ग, पंकज मंगला, रूद्राक्ष, विनोद बंसल आदि ने योगाभ्यास किया। बजरंग स्पोटर्््स एकडमी के विद्यार्थियों ने योग करतब प्रदर्शित किये।

..............................

101 किलो का केक काटकर मनाया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

संस, टोहाना: शिव नंदी शाला में संयोजक धर्मपाल सैनी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर एसडीएम गौरव अंतिल, विशिष्ट अतिथि डीएसपी बिरम सिंह ने योगदिवस पर गोमाता के लिए 101 किलो का घास, गुड़ व खल से तैयार किया केक काटकर गायों को खिलाया।

संस्था द्वारा योगा कार्यक्रम एक बड़ी एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया, जिसे देखकर उपस्थिति ने योगाभ्यास किया। जबकि योगाचार्य बलविद्र सिंह व सोनिया ने साधकों को दिशानिर्देश दिए। मंच संचालन बलदेव सैनी ने किया। इस अवसर पर भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, नप चेयरमैन कुलदीप सिंह, रविद्र मैहता, पार्षद संजय रेवड़ी, कृष्ण सैनी, बलजीत सैनी, नीरू सैनी, रमेश गोयल, जगमेल कटारिया, राजेश जैन, रामदेव भारद्वाज, अनिता मेहता, रमन मडिय़ा, महावीर सैनी, सनी मेहता, ललित प्रभाकर, बलवीर सैनी, रामकुमार सैनी, ऋ षिपाल, महेंद्र सिंह, प्रेम सैनी, भीम सिंह आदि उपस्थित थे। ...............................

गुरु रविदास धर्मशाला में बताया योग का महत्व

संस, टोहाना: विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरु रविदास धर्मशाला में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी नरेश बंसल ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता पार्षद सुनीता गर्ग व अशोक गर्ग ने की।

योग शिविर में योग शिक्षिका दीप्ति जिदल ने वार्डवासियों व अन्य योग साधकों को विभिन्न योग मुद्राओं व आसनों का अभ्यास करवाया। मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने कहा कि योग हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्वति हैं, हमारे ऋ षि मुनि योग साधना के माध्यम से ही चिर काल तक स्वस्थ रहकर ही तपस्या करते थे। इस अवसर पर वरुण गोयल, निखिल सिगला सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।

.................................

पतंजलि योग समिति करी ओर से धूमधाम से मनाया गया योग दिवस

संस, टोहाना: पतंजलि योग समिति द्वारा मनाये गये सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रभारी तरूण मैहता ने कहा कि योग ही व्यक्ति की संपूर्ण आरोग्यता का आधार है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिये। इस अवसर पर टोहाना प्रभारी बलविद्र सिंह व सोनिया ने उपस्थितजनों को योग क्रियाएं कराई।

.......................

श्रीदुर्गा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोकडाउन का पालन करते हुए मनाया योग दिवस

संस, टोहाना: श्रीदुर्गा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जिसमें उन्होंने चक्रासन, सर्वांगासन, हलासन, पक्षी आसन, मयूरासन आदि का अभ्यास किया। उन्होंने ग्रुप में अपने शरीर को मोड़ कई तरह की आकृतियां बनाई। बच्चो ने आसन करके जीवन में योग के महत्व को समझाया कि निरोग रहने और शरीर को लचकदार बनाने में योग आवश्यक है। प्राचार्य रोहिनी कामरा ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए बच्चों के प्रयास को सराहा व उनके स्वास्थ्य, समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

.........................

दुर्गा महिला महाविद्यालय में मनाया योग दिवस

संस, टोहाना: श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय में योगा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर आनलाइन सूर्य नमस्कार एवं योगासनो की प्रतियोगिता करवाई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की श्वेता ने प्रथम, संजना ने द्वितीय, बीकाम तृतीय वर्ष की प्रिया बंसल तृतीय रही। योगासन प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, पिकी द्वितीय रही। जबकि अन्य छात्राओं ने प्रोटोकाल के अनुसार योगा करके योग के प्रति अपनी रुचि दिखाई। प्राचार्या डा. गौरी भटनागर ने कहा कि योग शास्त्र हमारी प्राचीन धरोहर है, जिनमें हमें स्वस्थ जीवन की राह बताई गई है। इसलिए इन विधियों को अपनाकर हम स्वस्थ रहें। डा. मंजूषा ने स्टाफ सदस्यों को भी योग करवाया। इस अवसर पर ऋतु खुराना, शिखा भाटिया, मुक्ता, प्रिया, संध्या, मंदीप आदि ने योग अभ्यास किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.