Move to Jagran APP

टोहाना के जजपा उम्मीदवार बबली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला को 52281 वोटों से हराया

जागरण संवाददाता फतेहाबाद समाजसेवा से राजनीति में आय व्यवसायी देवेंद्र बबली ने पिछले 10 साला

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 11:59 PM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 11:59 PM (IST)
टोहाना के जजपा उम्मीदवार बबली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला को 52281 वोटों से हराया
टोहाना के जजपा उम्मीदवार बबली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला को 52281 वोटों से हराया

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

समाजसेवा से राजनीति में आय व्यवसायी देवेंद्र बबली ने पिछले 10 सालों में टोहाना की राजनीति बदल दी। इस बार तो उन्होंने 56 फीसद मत लेकर रिकॉर्ड बना डाला। पांच साल पहले उन्हें निर्दलीय के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा। तब वे तीसरे नंबर पर रहे थे। लेकिन इस बार उम्मीद थी कि वे विजय होंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के कहने पर उन्होंने करीब दो साल पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। लेकिन आखिर समय में टिकट न मिलने के कारण जजपा का दामन थाम लिया। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों का जिक्र करे तो अब तक का सबसे बड़ी जीत है। 52281 वोटों से अब तक कोई उम्मीदवार नहीं जीत सका है। बबली ने 1,00752 वोट हासिल किए। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार परमवीर सिंह की जमानत ही जब्त हो गई।

-------------------------------------------------

टोहाना के उम्मीदवारों को ये मिले मत

उम्मीदवार पार्टी वोट

देवेंद्र सिंह बबली जजपा 1,00752

सुभाष बराला भाजपा 48,450

परमवीर सिंह कांग्रेस 16,717

बलजीत बसपा 2593

अजय आप 1852

जगतार सिंह सीपीआइ 1334

राजेश सैनी इनेलो 1213

अंकित गिल स्वराज इंडिया 637

धर्मपाल शेरगिल रानीलक्ष्मी बाई पार्टी 537

नरेश कुमार फेडरल पार्टी 128

भीम सिंह लोकतंत्र सुरक्षा मंच 1087

इशान निर्दलीय 432

देव कुमार निर्दलीय 176

मामूराम निर्दलीय 84

मीना रानी निर्दलीय 242

राकेश कुमार निर्दलीय 313

राजवीर सिंह निर्दलीय 213

विजय कुमार निर्दलीय 173

विजय जैन निर्दलीय 98

संदीप निर्दलीय 119

नोटा ... 472

------------------------------------

जीत का अंतर : 52281

कुल मतदान हुए वोट : 1,77,256

पोस्टल वेलिड वोट : 366

पोस्ट पेपर रिजेक्ट वोट : 157


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.