Move to Jagran APP

शुरुआती चार राउंड कर देंगे हार-जीत का फैसला

मुकेश खुराना फतेहाबाद राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में आज सुबह आठ बजे मतगण्

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 10:41 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 10:41 PM (IST)
शुरुआती चार राउंड कर देंगे हार-जीत का फैसला
शुरुआती चार राउंड कर देंगे हार-जीत का फैसला

मुकेश खुराना, फतेहाबाद

loksabha election banner

राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों की दिल की धड़कनें भी तेजी से बढ़ेंगी। पहले चार राउंड में ही उम्मीदवार की किस्मत का फैसला लगभग तय हो जाएगा। फतेहाबाद विधानसभा मतगणना की अगर बात करें तो 17 राउंड होंगे और इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। हर राउंड में 14 बूथों की गिनती होगी।

फतेहाबाद विधानसभा में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शहर के बूथ करेंगे, जो यहां से सबसे ज्यादा लीड ले जाएगा वो उतना ही जीत की ओर बढ़ेगा। पहले राउंड की मतगणना गांव खानपुर के बूथ से शुरू होगी और इसमें नौ बूथ ग्रामीण क्षेत्र के होंगे और पांच बूथ शहर के शामिल होंगे। इसके बाद राउंड दो, तीन और चार में सिर्फ फतेहाबाद शहर के बूथ शामिल होंगे। इसके बाद गांव माजरा के बूथों से मतगणना शुरू होगी। पांचवे राउंड में माजरा, बरसीन, मताना, खजूरी जाटी, बालनवाली, मोहम्मदपुर रोही के बूथ शामिल होंगे। छठे राउंड में गांव मोहम्मदपुर रोही, धांगड़, धारनियां, सालमखेड़ा, चबलामोरी व बीघड़ के बूथ शामिल होंगे। सातवें राउंड में गांव बीघड़, बनगांव, ढिगसरा व सिरढ़ान के बूथ शामिल होंगे। आठवें राउंड में सरवरपुर, बोदीवाली, गिलाखेड़ा, मेहूवाला, बनमंदोरी व पीलीमंदारी के बूथ शामिल होंगे। नौवें राउंड में पीलीमंदोरी, ठुईयां, भट्टूकलां के बूथ शामिल होंगे। 10वें राउंड में भट्टूकलां, किरढान, बनावाली व ढांड के बूथ शामिल होंगे। 11वें राउंड में गांव ढांड, बड़ोपल, काजलहेड़ी व गोरखपुर के बूथ होंगे। 12वें राउंड में गांव गोरखपुर, चौबारा, मोचीवाली के बूथ शामिल होंगे। 13वें राउंड में भूना शहर के बूथ शामिल होंगे। 14वें राउंड में भूना शहर, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, खासा पठाना व दहमान के बूथ शामिल होंगे। 15वें राउंड में गांव नहला, कुम्हारिया, खाराखेड़ी व भोड़ा होशनाक के बूथ शामिल होंगे। 16वें राउंड में गांव चिदड़, शेखुपुर दड़ोली, सूलीखेड़ा, खाबड़ाकलां व ढाबीकलां के बूथों की मतगणना होगी। आखिरी राउंड में गांव ढाबी खुर्द, जांडवाला बागड़, दैयड़, रामसरा व गदली के बूथों पर मतगणना होगी।

----------------

इन राउंडों पर रहेगी विशेष नजर :

मतगणना में शुरुआती चार राउंड, छठा राउंड, सातवां, आठवां, 10वें, 11वें, 13वें, 14वें व 15वें राउंड में विशेष नजर रहेगी। यहां पर हर अलग-अलग उम्मीदवार के आगे रहने की संभावना हैं।

टोहाना की चार राउंड के बाद शहर की शुरू होगी मतगणना :

टोहाना विधानसभा की मतगणना भी राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में होगी। टोहाना 234 बूथों की मतगणना होनी है। राउंड नंबर एक से चार तक ग्रामीण क्षेत्र के बूथों की मतगणना होगी। इसमें सिधानी,साधनवास, तलवाड़ा, जाखल,जाखलमंडी, नड़ेल, शक्करपुरा, चांदपुरा, मुंदलिया, करंडी, मूसाखेड़ा, ढेर हैदरवाला, दमकौरा के आदि के बूथ शामिल रहेंगे। राउंड नंबर सात तक शहर के बूथों की मतगणना होगी। आठवें राउंड में गांव खनौरा, जमालपुर खेखां, गुलरवाला, अकांवाली के बूथों की मतगणना होगी। नौंवे राउंड में धारसूल कलां, कुलां, रत्ताथेह, रसूलपुर की मतगणना होगी। 10वें राउंड में दिगोह, लहरियां, इंदाछुई, चंदड़लां के बूथ शामिल होंगे। 11वें राउंड में चंदड़खुर्द, अमानी, भोड़िया खेड़ा, मादुवाला, डांगरा, बलियावाला व कंहड़ी के बूथ शामिल होंगे। 12वें राउंड में लोहाखेड़ा, बढ़ई खेड़ा, फतेहपुरी, ठरवा,बोसती व बुआन के बूथ शामिल होंगे। 13वें राउंड में डूल्ट, टिब्बी, धोलू व नाढोडी के बूथ शामिल होंगे। 14वें राउंड में जांडलीखुर्द, चंद्रावल, जांडलीकलां, सांचला के बूथ शामिल होंगे। 15वें राऊंउ में सांचला, सनियाना व पारता के बूथ शामिल होंगे। 16वें राउंड में पिरथला, ललौदा, समैन के बूथ शामिल होंगे। आखिरी राउंड में समैन,भीमेवाला,नांगली व गाजूवाला के बूथ की मतगणना होगी।

--------

रतिया का ग्रामीण बूथ तय करेंगे हार-जीत

रतिया के 229 बूथों की मतगणना होनी है। रतिया के विधायक का फैसला ग्रामीण क्षेत्र के बूथ करेंगे। बूथ नंबर 1 से लेकर 70 तक शुरूआती राउंड में ग्रामीण क्षेत्रों की मतगणना होगी। इसमें मुख्य तौर पर पिलछिया, नंगल, लांबा, कमाना, मिराना, अलीकां, मढ़, अजीतनगर, नागपुर, हुक्मावाली, लाली आदि गांवों के बूथ शामिल होंगे। बूथ नंबर 71 रतिया शहर से बूथ नंबर 94 तक शहर के बूथों की मतगणना होगी। आठवें राउंड में चंदोकलां, नथवान, मोहम्दपुर सोतर हमजापुर आदि गांवों के बूथ शामिल होंगे। नौंवे राउंड में भरपूर, रत्ताखेड़ा, फूलां, तामसपुरा, हड़ौली के बूथ शामिल होंगे। 10वें राउंड में गांव नूरकीअहली, चनकोठी, खुंबर, हांसपुर, भड़ोलावाली के बूथ शामिल होंगे। 11वें राउंड में बहबलपुर, भट्टूखुर्द, अहलीसदर, हिजरावां खुर्द, नकटा के बूथ शामिल होंगे। 12वें राउंड में गांव हिजरावां कलां, ढाणी बीजांलांबा आदि के बूथ शामिल होंगे। 13वें राउंड में अयाल्की, गुरूसर, अहरवां, शहनाल, सुखमनपुर आदि गांव के बूथ शामिल होंगे। 14वें राउंड में शेखुपुर सोतर, हसंगा, खान मोहम्मद, दरियापुर के बूथ शामिल होंगे। 15वें राउंड में दरियापुर, करनौली, खैरातीखेड़ा, मानावाली के बूथ शामिल होंगे। 16वें राउंड में मानावाली, भोड़िया खेड़ा, भिरड़ाना के बूथ शामिल होंगे तथा आखिरी राउंड में भिरड़ाना, झलनियां, भूथनकलां के बूथों की मतगणना होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.