Move to Jagran APP

जिले के नौ कालेजों की 2720 खाली सीटों के लिए विद्यार्थियों ने भरे ऑनलाइन फार्म, आज से होगी फार्मो की जांच

उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से दो मेरिट लिस्ट जारी होने के

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 07:14 AM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 07:14 AM (IST)
जिले के नौ कालेजों की 2720 खाली सीटों के लिए विद्यार्थियों ने भरे ऑनलाइन फार्म, आज से होगी फार्मो की जांच
जिले के नौ कालेजों की 2720 खाली सीटों के लिए विद्यार्थियों ने भरे ऑनलाइन फार्म, आज से होगी फार्मो की जांच

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से दो मेरिट लिस्ट जारी होने के बावजूद अधिकतर कालेजों में सीटें खाली रह गई। इसके लिए विभाग ने ओपन काउंसिलिग का शेड्यूल जारी किया था। 20 अक्टूबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर सकते थे। जिसकी समय अवधि पूरी हो गई है। वहीं इस बार बारहवीं में री-अपीयर विद्यार्थियों ने भी ऑनलाइन दाखिला किया है। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी दो दिनों तक साइड नहीं चली। इस कारण विद्यार्थियों को भी परेशानी आई है। जिले के कालेजों में 5435 सीटें थी जिसमें 8798 आवेदन आए और मेरिट लिस्ट जारी होने पर 2720 सीटें रही खाली रह गई थी। ऐसे में अब ओपन काउंसिलिग से उम्मीद है कि इन कालेजों में सीटें भर जाएंगी। अगर फिर भी कालेजों में सीटें खाली रह जाती है तो कालेज प्रबंधक अपने स्तर पर विद्यार्थियों को दाखिला दे सकते हैं। -------------------------------- ये रहेगा शेड्यूल फार्मो की ऑनलाइन जांच : 17 से 22 अक्टूबर ओपन सीट के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट : 26 अक्टूबर पहली मेरिट लिस्ट के लिए फीस भरने की तिथि : 26 से 29 अक्टूबर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी : 30 अक्टूबर दूसरी मेरिट लिस्ट की फीस भरने की तिथि : 30 से 2 नंवबर कालेजों में विषय चयनित करने की तिथि : 3 से 5 नवंबर ------------------------------------------------------------ इन कालेजों में खाली रहीं सीटें कालेज का नाम कुल सीट आवेदन आए खाली सीट बची राजकीय महाविद्यालय, भूना 360 327 63 खालसा कालेज ,रतिया 480 830 297 डिफेंस कालेज ,टोहाना 640 571 500 इंदिरा गांधी राजकीय कालेज, टोहाना 885 1908 330 राजकीय महाविद्यालय, भट्टूकलां 440 800 175 एमएम कालेज ,फतेहाबाद 1230 2540 813 राजकीय महाविद्यालय ,रतिया 400 540 187 राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडियाखेड़ा 680 1030 154 दुर्गा महाविद्यालय, टोहाना 220 252 201 कुल 5435 8798 2720 ---------------------------------------------------------------

ओपन काउंसिलिग द्वारा दाखिला लेने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक थी। अब बुधवार से ऑनलाइन कागजों की जांच होगी। 26 अक्टूबर को पहली पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। सभी विद्यार्थियों से अपील है कि वो कालेजों में ना आए। ऑनलाइन द्वारा विद्यार्थियों को समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। प्रो.दनेश कुमार नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय , भट्टूकलां।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.