Move to Jagran APP

रामनाम से गूंजी गलियां, जगमग हो उठे मंदिर

जागरण टीम फतेहाबाद रतिया टोहाना भूना अयोध्या में प्रधानमंत्री ने श्रीराम मंदिर भूमि का पूजन किया। वहीं जिले में अनेक लोगों ने खुशी मनाई। सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रम होते रहे। सुबह अनेक जगह हवन यज्ञ हुआ। वही किसी ने पौधे बांटे। शहर की अपेक्षा गांवों में अधिक उत्साह दिखा। गांवों के मंदिर एक दिन पहले ही सज गए। बुधवार शाम जैसे ही हुई तो लोगों ने अपने घरों के बाहर दीये भी जलाए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 08:58 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 08:58 AM (IST)
रामनाम से गूंजी गलियां, जगमग हो उठे मंदिर
रामनाम से गूंजी गलियां, जगमग हो उठे मंदिर

जागरण टीम, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, भूना :

loksabha election banner

अयोध्या में प्रधानमंत्री ने श्रीराम मंदिर भूमि का पूजन किया। वहीं जिले में अनेक लोगों ने खुशी मनाई। सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रम होते रहे। सुबह अनेक जगह हवन यज्ञ हुआ। वही किसी ने पौधे बांटे। शहर की अपेक्षा गांवों में अधिक उत्साह दिखा। गांवों के मंदिर एक दिन पहले ही सज गए। बुधवार शाम जैसे ही हुई तो लोगों ने अपने घरों के बाहर दीये भी जलाए।

-------------------------------------

राम मंदिर निर्माण की खुशी में रामाकृष्णा कला मंच ने बांटे सवा क्विंटल लड्डू

रामाकृष्णा कला मंच भूना द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अवसर पर कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई और लोगों को लड्डू खिलाकर बधाईयां दी गई। मंच के अध्यक्ष हरविद्र महता, सुनील खुराना, मुकेश गिरधर, सुरेंद्र हंस, मनोज परवाना, प्रवीन लीखा, राकेश मदान, प्रवीन भारतीय, अमित जग्गा व अनिल बागड़ी सहित समस्त सदस्यों ने श्री राम नाम के झंडों व जय जयकारों के साथ कस्बे की परिक्रमा करते हुए उकलाना रोड़, अनाज मंडी, पुराना बाजार व हिसार रोड़ पर सवा क्विंटल लड्डू बांटे। हरविद्र महता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में रखी गई राममंदिर की नींव के बाद पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है और आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। लड्डू वितरित करते हुए मदन गर्ग ने कहा कि यह वास्तव में ऐतिहासिक पल है।

------------------------------------

राम मंदिर भूमि पूजन पर भाजपा नेता ने अपने प्रतिष्ठान पर किया हवन

अयोध्या में भगवान श्रीराम के बनने वाले मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए उसी समय ही भाजपा नेता धनंजय अग्रवाल ने भी अपने प्रतिष्ठान पर परिवार के सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर मेनपाल शर्मा ने पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ संपन्न करवाया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल रिटायर्ड एएसडीओ महाबीर नंबरदार, संदीप कुमार, अरुण गोयल आदि उपस्थित थे।

------------------------------------

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर नई सब्जीमंडी एसोसिएशन क्रांति ग्रुप ने किया महायज्ञ

टोहाना में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि परिसर में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में नई सब्जी मंडी एसोसिएशन क्रांति गु्रप द्वारा सब्जी मंडी परिसर में महायज्ञ का आयोजन प्रधान आशीष परूथी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव गंगाराम बजाज, सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राज कक्कड़, नप चेयरमैन कुलदीप सिंह, वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि रविद्र मेहता, नई सब्जी मंडी प्रधान सुभाष तगेजा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ठकराल, संजय रेवड़ी, जगमेल कटारिया, नवजोत ढिल्लो, सन्नी सचदेवा, संरक्षक रमेश गोयल, युवा अध्यक्ष जोनी मेहता, मदनलाल कामरा, रमेश मेहता, राजा कामरा, अंशु ग्रोवर, पंकज बंसल, बलवंत सेन, नवदीप राजन, काला पहलवान, उपप्रधान अंबर कामरा, सचिव लालू सैनी, कोषाध्यक्ष सुरेश सेठी, सदस्य संजय सपड़ा, बल्ली सैनी, संदीप सैनी, अशोक चावला, फारूक अंसारी, रामनिवास, दीपू सैनी, राहुल छाबड़ा, मोनू नरूला, रवि मेहरा, यशू, अमित, मुंद्री, सतबीर, शेरा, विकास खोबड़ा आदि ने भाग लेकर हवन यज्ञ में आहुति प्रदान कर भूमि पूजन कार्यक्रम का निर्विघ्न सफल आयोजन की मंगल कामना की। नई सब्जीमंडी एसोसिएशन क्रांति गु््रप के संयोजक लवली सपड़ा ने बताया कि श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में उत्साह, उमंग व खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षो के संघर्ष व लाखों कुर्बानियों के बाद आज हिदुत्व को उसका वास्तविक अधिकार मिला है।

--------------------------------

सुभाष बराला ने राम मंदिर के शिलान्यास उपरांत लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बुधवार को अपने फार्म हाऊस में अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन का लाइव अपने समर्थकों के साथ देखा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये शिलान्यास के बाद लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम के जयघोष लगाकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 से अनेक कार्यकर्ता अयोध्या में कार सेवा के लिए गए थे, जिनमें उनके परिवार से उनके भाई रिसाल सिंह भी गए थे। उन्होंने बताया कि उस समय में अनेक लोग पुलिस से बचते हुए अयोध्या में पहुंचे थे और रामलला के दर्शन किए थे।इस अवसर पर सुभाष बराला के निजी सचिव कृष्ण नैन, पार्षद संजय रेवड़ी, राममेहर धारसूल, जगमेल कटारिया, सनी सचदेवा, कुलदीप, रमेश डूल्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

----------------------------

टोहाना अनाज मंडी के दुकानदारों ने बांटर हलवे-छोले का प्रसाद

श्री राम जन्मभूमि पूजन के सुनहरी क्षणों के अवसर पर नई अनाज मंडी के दुकानदारों द्वारा हलवा-छोले के प्रसाद बाटा गया। इससे पूर्व श्रीबालाजी हनुमान मंदिर में भोग लगवाया गया। उसके बाद मंडी में स्टाल लगाकर वितरित किया गया।

इस अवसर पर तरसेम मंगला, मंडी प्रधान तरसेम बंसल, चंद्र प्रकाश बंसल, मोहन गर्ग, राजेश बंसल, बबलू बंसल, राकेश गौतम, विनोद सिगला, सुमित सिगला, विनीत सिगला, पवन गोयल, देवी दयाल, पंकज मंगला, दर्शन सैनी, प्रवीण बंसल, सतीश बंसल, जोनी गोयल आदि ने प्रसाद वितरण की सेवा प्रदान की। ----------------------------

राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में रोगियों का निश्शुल्क स्वास्थ्य जांचा

टोहाना में सेवा भारती स्वास्थ्य केंद्र में श्री राम मंदिर के निमार्ण एवं भूमि पूजन के उपलक्ष्य में एक नि:शुल्क सामान्य रोग जांच कैंप लगाया गया। जिसमें 54 रोगियों की जांच कर दवाइयां प्रदान की गई। जबकि 30 रोगियों की शूगर जांच कर उन्हें विशेष हिदायतें दी गई। संघ प्रमुख प्रेमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि आज देश के राष्ट्र पुरूष की र्कीति गाथा में एक नया अध्याय जुडऩे जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षो तक देश में एक भव्य मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। डा. शिव सचदेवा ने कहा कि हमें भी श्रीराम की प्ररेणानुसार समाज कल्याण के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए।

-------------------------------------

ढोल की थाप पर नाचे भाजपाई, बांटे पौधे

जिला भाजपा अध्यक्ष वेद फुलां के नेतृत्व में कार्यालय फतेहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर ढोल नगाड़ों के साथ राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के शिलान्यास के अवसर पर खुशी जाहिर की। अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर के शुभ अवसर पर आज लाइव अपडेट टीवी के माध्यम से देखते हुए कार्यकर्ताओं में बहुत ही हर्षोल्लास का कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाल बत्ती चौक पर पौधों की छबील लगाकर जनता में पौधे वितरित किए। जिला अध्यक्ष वेद फुलां ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के बाद आज यह स्वर्णिम अवसर आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ने ही राम मंदिर को बनाने का स्वप्न देखा था, जिसका शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक मंदिर नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था व विश्वास का प्रतीक है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गुलशन हंस, द्वारका प्रसाद मंडल अध्यक्ष फतेहाबाद, राहुल गोयल, संदीप मेहरा, सुमित गोदारा, भीम लांबा, नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.