फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। फतेहाबाद में पंचायती चुनाव नजदीक आ गए है। पंचायती चुनाव में देखने को मिलता है कि झगड़े की संभावना अधिक रहती है। यही कारण है कि पुलिस विभाग ने पहले ही 99 ऐसे बूथों का चयन कर लिया है जो संवेदनशील व अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते है। एसपी खुद पिछले कुछ दिनों से लगातार निरीक्षण कर रही है। यहां पर सीसी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।
इसके अलावा दूसरे बूथों की अपेक्षा तीन अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा थाना प्रभारी के अलावा डीएसपी इन बूथों का निरीक्षण करेंगे। सबसे अधिक ध्यान अतिसंवेदनशील बूथों पर नजर होगी। जिले में 56 संवेदनशील तो 43 अतिसंवेदनशील बूथ है। फतेहाबाद शहर के पास के गांव का जिक्र करे तो गांव बड़ोपल व मोहम्मदपुर रोही है जहां अतिसंवेदशील बूथ है। गांव मोहम्मदपुर रोही विधायक का गांव है। ऐसे में यहां पर झगड़ा होने की संभावना है।
मतदान के दिन अन्य बूथों की अपेक्षा तीन पुलिस कर्मचारी अधिक रहेंगे तैनात
पुलिस प्रशासन को सबसे अधिक ध्यान 25 नवंबर होने वाले चुनाव पर ध्यान देना होगा। सरपंच पद के दौरान झगड़ा होता है। वहीं परिणाम के समय झगड़ा होता है। यहीं कारण है कि जब तक ईवीए वापस नहीं आ जाती तब तक ये पुलिस कर्मचारी इन बूथों पर ही तैनात रहेंगे। पुलिस कर्मचारी कम होने के कारण होमगार्डों की सहायता भी ली जाएगी। अगले कुछ दिनों में पूरा प्लान तैयार कर दिया जाएगा।
अब जाने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ
खंड संवेदनशील अतिसंवेदनशील
फतेहाबाद 14 8
रतिया 10 6
भट्टूकलां 10 6
भूना 6 8
टोहाना 11 11
जाखल 5 4
कुल 56 43
चुनाव से संबंधित ये डाले नजर
जिले में कुल ग्राम पंचायतें : 259
सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच : 16
सर्वसम्मति से चुने गए पंच : 1847
सर्वसम्मति से चुने गए ब्लाक समिति : 4
सरपंच पद के ये है स्थिति
ब्लाक पंचायत सर्वसम्मति कुल उम्मीदवार
भट्टूकलां 24 0 99
फतेहाबाद 48 3 156
भूना 29 0 141
जाखल 24 1 82
नागपुर 35 6 102
टोहाना 49 2 222
रतिया 50 4 183
कुल 259 16 985
पंच पद के लिए ये है स्थिति
ब्लाक वार्ड सर्वसम्मति खाली वार्ड बचे उम्मीदवार
भट्टूकलां 316 201 8 217
फतेहाबाद 542 382 13 310
भूना 330 229 11 186
जाखल 213 129 5 162
नागपुर 330 245 12 140
टोहाना 486 307 12 295
रतिया 467 354 23 222
कुल 2684 1847 84 1532
अधिकारी के अनुसार
जिले में जितने भी भी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ है उनका निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे बूथों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी लगाए जाएंगे। अगर किसी बूथ में पांच पुलिस कर्मचारी है तो वहां पर आठ पुलिस कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसके अलावा थाना प्रभारी के साथ डीएसपी आदि भी निरीक्षण करेंगे। वे पिछले कुछ दिनों से लगातार निरीक्षण कर रही है।
---आस्था मोदी, एसपी फतेहाबाद।