Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए सिरे से जारी की कट आफ लिस्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 11:34 PM (IST)

    जिले के सभी कालेजों की मेरिट लिस्ट सोमवार को नए सिरे से जारी कर दी गई है। लेकिन यह मेरिट लिस्ट हर कोई नहीं देख पाया बल्कि विद्यार्थी ही देख पाए। ऐसे म ...और पढ़ें

    Hero Image
    उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए सिरे से जारी की कट आफ लिस्ट

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    जिले के सभी कालेजों की मेरिट लिस्ट सोमवार को नए सिरे से जारी कर दी गई है। लेकिन यह मेरिट लिस्ट हर कोई नहीं देख पाया बल्कि विद्यार्थी ही देख पाए। ऐसे में विद्यार्थियों व कालेज प्रबंधकों को परेशानी हुई है। जिस विद्यार्थी ने फार्म भर रखा था और जिनका नाम आया उसके पास मैसेज भी पहुंच गया। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि किस कालेज की कितनी मेरिट लिस्ट पहुंची किसी को कुछ नहीं पता। उच्चतर शिक्षा विभाग ने फार्म भरने के लिए पोर्टल जारी किया था। लेकिन अब इस पोर्टल पर दिक्कत आने के कारण मेरिट लिस्ट भी आनलाइन नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में शनिवार को कालेजों की मेरिट लिस्ट जारी होनी थी। लेकिन बीए को छोड़कर अन्य संकायों की लिस्ट जारी हो गई। ऐसे में कालेज प्रबंधकों ने कहा था कि रविवार को लिस्ट जारी हो जाएगी। ऐसे में न तो फीस भरी जा रही थी और न पोर्टल खुल रहा था। सोमवार को उच्चतर शिक्षा विभाग नए सिरे से मेरिट लिस्ट जारी कर दी। लेकिन पोर्टल पर फीस न भरे जाने के कारण विद्यार्थी परेशान रहे।

    --------------------------------------

    13400 विद्यार्थियों ने भरे है फार्म

    जिले में 10 कालेजों में 5976 सीटें है। इस कालेजों में 13400 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन किया था। अब बीए की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि हर कालेज में बीए की 95 फीसद तक कट आफ लिस्ट गई है। ऐसे में अधिकतर विद्यार्थियों का दाखिला दूसरी लिस्ट में ही जारी होगा। जिले में 10 कालेजों में आ‌र्ट्स के 3530 सीटों के लिए 10237 आवेदन आए है। कामर्स की 1230 सीटों के लिए 1612 आवेदन आए है। साइंस की 1217 सीटों के लिए 1155 आवेदन आए है।

    --------------------------------------

    कालेजों में ये रहेगा शेड्यूल

    18 सितंबर तक पहली मेरिट लिस्ट की फीस जमा

    21 सितंबर को लगेगी दूसरी मेरिट लिस्ट

    30 सितंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट की फीस जमा

    ----------------------------------------

    अब पोर्टल पर फीस जमा हो रही है। पहले जो सार्वजनिक लिस्ट जारी होती थी वो इस बार नहीं हुई है। विद्यार्थी अपनी आइडी नंबर डालकर अपना नंबर देख सकते है।

    राजेन्द्र कुमार सेवदा, नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय, भट्टू कलां।