Move to Jagran APP

मंडियों में पांच हजार मीट्रिक टन धान अब भी बोरियों में भरा पड़ा, नरमा की आवक हुई तेज

जागरण संवाददाता फतेहाबाद किसानों ने धान की फसल निकाल ली है। लेकिन मंडी में अब भी धान

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 07:52 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 07:52 AM (IST)
मंडियों में पांच हजार मीट्रिक टन धान अब भी बोरियों में भरा पड़ा, नरमा की आवक हुई तेज
मंडियों में पांच हजार मीट्रिक टन धान अब भी बोरियों में भरा पड़ा, नरमा की आवक हुई तेज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

किसानों ने धान की फसल निकाल ली है। लेकिन मंडी में अब भी धान किसान लेकर आ रहे है। दरअसल इस बार ऑनलाइन के जरिये ही किसानों की फसलों को खरीदा जा रहा है। ऐसे में जब किसानों का नंबर आता है तभी वो मंडी में धान लेकर आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से फसलों के दाम में बढ़ोतरी होने के साथ ही मंडी में भी रौनक बढ़ गई है। इस समय नरमा के दाम अधिक बढ़े हैं। पहले प्राइवेट एजेंसी 5300 रुपये प्रति क्विंटल खरीद रही थी लेकिन अब यही एजेंसी 5500 रुपये प्रति क्विंटल नरमा खरीद रही है। वहीं व्यापारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में नरमा के दामों में बढ़ोतरी होगी। यही कारण है कि अनेक किसानों ने अपनी फसलों को बेचने से रोक लिया है। लेकिन धान के भाव में अब ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में किसान धान लेकर मंडी में आ रहे है। अगर मंडी का जिक्र करे तो अब तक जिले में धान की खरीद 623018 मीट्रिक टन हुई है। नरमा की खरीद 432505 हुई है। किसानों ने गेहूं की बिजाई लगभग कर दी है और धान कढ़ाई का काम भी पूरा हो गया है। लेकिन धान का ऐसा सीजन होता है तो फरवरी तक चलता है। ऐसे में अगले दो महीनों तक मंडी में रौनक रहेगी। वही जिले में अब भी पांच हजार मीट्रिक टन धान बोरियों में बंद पड़ा है। इसका उठान भी करवाना है।

-------------------------------------

अब जरा आंकड़ों पर डाले नजर

जिले में अब तक धान की खरीद : 623018

फूड सप्लाई ने की खरीद : 198729

हैफेड ने की खरीद : 199529

एचडब्ल्यूसी ने की खरीद : 222783

एफसीआइ ने की खरीद : 1977

नोट : यह आंकड़ा मीट्रिक टन में है।

----------------------------------------

जिले की मंडियों में धान हुआ उठान : 619160

फूड सप्लाई ने किया उठान : 198104

हैफेड ने किया उठान : 199212

एचडब्ल्यूसी ने किया उठान : 219867

एफसीआइ ने किया उठान : 1977

नोट: यह आंकड़ा मीट्रिक टन में है।

-----------------------------------------------

जिले में अब तक नरमा की हुई खरीदारी : 432505

फतेहाबाद मंडी में हुई खरीद : 127691

भट्टू कलां मंडी में हुई खरीद : 102132

भूना मंडी में हुई खरीद : 196087

रतिया मंडी में हुई खरीद : 3246

टोहाना मंडी में हुई खरीद : 3132

जाखल मंडी में हुई खरीद : 217

नोट: यह आंकड़ा क्विंटल में है।

-----------------------------------------------

अब जाने क्या है भाव

फसल भाव

कपास 5725

नरमा 5500

धान 1121 2990

धान 1509 2280

-------------------------------------------

मंडी में धान व कपास की खरीद सही चल रही है। पिछले कुछ दिनों में भाव में बढ़ोतरी हुई है। किसानों से अपील है कि कोरोना काल के कारण जिसका नंबर आ रहा है वहीं धान लेकर मंडी में आए। वहीं कपास अलग से खरीद हो रही है। अगर किसी किसान को दिक्कत आती है तो वो शिकायत कर सकते है।

संजीव सचदेवा

सचिव मार्केट कमेटी, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.