Move to Jagran APP

Fatehabad News: तीन माह बाद पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की एक हजार डोज, टीकाकरण शुरू

हरियाणा के फतेहाबाद में तीन माह बाद कोविशील्‍ड वैक्‍सीन की एक हजार डोज पहुंची हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों से डोज लगवाने की अपील की है। अब तक 2.33 प्रतिशत ने ही बूस्‍टर डोज लगवाई है। अब कर्मचारी फोन करके लोगों को बुलाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Fri, 20 Jan 2023 10:59 AM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2023 10:59 AM (IST)
Fatehabad News: तीन माह बाद पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की एक हजार डोज, टीकाकरण शुरू
तीन माह बाद पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की एक हजार डोज, टीकाकरण शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पिछले तीन महीनों से कोविशील्ड वैक्सीन का इंतजार स्वास्थ्य विभाग के अलावा लोग कर रहे थे। जिले में यही वैक्सीन सबसे अधिक लगी है। तीन महीनों से स्टाक न होने के कारण लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा था। प्राथमिक तौर पर एक हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं। अब देखना होगा कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आते है या नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर रखे थे कि जो वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहा है उनका नाम व मोबाइल नंबर नोट कर लें।

loksabha election banner

टोहाना में बिना लाइसेंस दवाई बेचने की सूचना पर ड्रग कंट्रोलर ने छापा, मेडिकल संचालक मौके से हुआ फरार

ऐसे में जब वैक्सीन आएगी तो फोन करके बुलाया जाएगा। अब आने वाले दिनों में स्वास्थ्य कर्मी इन लोगों को बुलाएंगे। दरअसल एक वायल में 10 डोज होती है। यही कारण है कि जब तक 10 लोग एक साथ नहीं आएगी तब तक वैक्सीन भी नहीं खोलेंगे। वायल खोलने के तीन घंटे बाद यह वैक्सीन खराब हो जाती है। ऐसे में अब तभी वायल खोली जाएगी तब 10 लोग पहुंच जाएंगे।

वैक्सीन अभियान चल रहा धीमा

जिले में 16 जनवरी 2021 को वैक्सीन का अभियान शुरू हुआ था। दो साल पूरा होने के बावजूद अनेक लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। बूस्टर डोज में सबसे पीछे चल रहे है। हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर भी वैकसीन नहीं लगवा रहे है। जिले में ओवरआल 2.33 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। हेल्थ वर्करों ने 18.73 प्रतिशत बूस्टर डोज लगवाई है। फ्रंट लाइन वर्करों ने 7.86 प्रतिशत तो 60 साल से अधिक बुजुर्गों ने 5.41 प्रतिशत ने ही बूस्टर डोज लगवाई है।

सैंपल लेने का काम भी धीमा

वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे है। ऐसे में अब कोरोना के सैंपल भी कम लिए जा रहे है। पिछले कुछ दिनों कुछ ही सैंपल किट मिली थी, ऐसे में अब केवल आपातकाल स्थित में ही सैंपल लिए जा रहे है। अगर चिकित्सक को लगता है कि उसकी तबीयत खराब है तो उसका सैंपल लिया जाता है।

जानिए... जिले में कितने लोगों को लगी वैक्सीन

-हेल्थ वर्कर 481547589021047

-फ्रंटलाइन वर्कर 241520301904635

-60 साल से अधिक 84263647134564153540

-45-59 साल तक 1442091202123507267928

-18 साल से अधिक 4034542702016857680512

-15-17 साल तक 3892513729000052654

-12-14 साल तक 8304291900011223

-कुल 686385478562160201180967

Fatehabad Weather: तीन दिन बाद पाला जमने से मिली कुछ राहत, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर पहुंचा

कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच गई है। जिसका सब सेंटरों पर वितरण कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि जिसने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वो लगवा ले ताकि इस बीमारी से बच सके। डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.