Move to Jagran APP

किसान संघर्ष समिति ने फूंका सीएम का पुतला

पराली के नाम पर किसानों को जुर्माने के नोटिस भेजे जाने के

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 10:57 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 10:57 PM (IST)
किसान संघर्ष समिति ने फूंका सीएम का पुतला
किसान संघर्ष समिति ने फूंका सीएम का पुतला

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

prime article banner

पराली के नाम पर किसानों को जुर्माने के नोटिस भेजे जाने के विरोध में व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति संबंधित जम्हुरी किसान सभा की जिला कमेटी द्वारा फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया गया। किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता पतराम ढाणी ईसर ने की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार किसान विरोधी नीतियां लागू कर रही है। पराली के नाम पर जबरन किसानों को जुर्माने के नोटिस भेजे जाए। जिस कोर्ट का हवाला देकर नोटिस भेजे जा रहे हैं उसी कोर्ट ने प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार को किसानों की मदद करने के लिए कहा था मगर सरकार व प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। फतेहाबाद के उपायुक्त किसानों के खिलाफ लगातार फरमान जारी कर रहे है। कुछ दिन पहले सरपंचों को पराली जलाने के लिए जिम्मेवार मानते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया। उन्होंने कहा कि 29 व 30 नवंबर को दिल्ली में होने वाले किसान मार्च में भी संघर्ष समिति सदस्य बढ़चढ़ भाग लेंगे। हर गांव में किसान संघर्ष समिति द्वारा कमेटी गठित की जाएगी। मनदीप नथवान ने कहा कि घग्घर नदी में दूषित पानी लगातार बह रहा है। 8 सालों के बाद सैंपल तक लेकर संतुष्ट किया जा रहा है। फैक्ट्रियों के खिलाफ प्रदूषण को लेकर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि किसान भी आग नहीं लगाना चाहता और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। बिना संसाधन उपलब्ध करवाए यदि प्रशासन ने किसानों के खिलाफ कार्रवाई की तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इस अवसर पर मनफूल ¨सह ढाका, मनदीप नथवान, मलकीत रंधावा, र¨वद्र हिजरांवा खुर्द, सुखदेव, ते¨जदर रतिया, औमप्रकाश, हरनाम अहलीसदर, नवजीत, गुरप्रीत भूंदडवास, निर्भय रतिया, सुखचैन रताखेड़ा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.