Move to Jagran APP

किसान करें पराली प्रबंधक, मिलेंगे किराए पर यंत्र

जागरण संवाददाता फतेहाबाद इस समय जिला में धान की कटाई का सीजन जोरों पर है जिसके

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 11:47 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:33 AM (IST)
किसान करें पराली प्रबंधक, मिलेंगे किराए पर यंत्र
किसान करें पराली प्रबंधक, मिलेंगे किराए पर यंत्र

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

इस समय जिला में धान की कटाई का सीजन जोरों पर है, जिसके मद्देनजर किसान जानकारी के अभाव व अज्ञानतावश धान कटाई के बाद पराली व अन्य फसली अवशेषों को जलाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा जहरीली गैसों का भी उत्सर्जन होने के कारण धुएं के कारण कई प्रकार की बीमारियां होती है, जिससे भविष्य में मौसम में बदलाव के कारण बारिश में कमी होगी। एनजीटी के आदेश के बाद सरकार ने फसल अवशेष जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा है। अगर फिर भी कोई किसान धान की पराली में आग जलाते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ ग्राम स्तर पर गठित टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

--------------------

यहां से किराए पर प्राप्त कर सकते है यंत्र

खंड भट्टू कलां में संचालित प्रदीप एग्रीकल्चर सोसायटी से गांव बोदीवाली, ढिगसरा, कुकड़ावाली, सरवरपुर तथा विजय एग्रीकल्चर वेलफेयर सोसायटी से गांव मेहूवाला, ढाबी कलां, ठुईयां, खाबडा खुर्द, गदली, ढाबी खुर्द, दैयड़, जांडवाला बागड़, रामसरा, भट्टू कलां, सूलीखेड़ा, शेखुपुर दडौली, किरढान, सिरढान, ढांड, बनावाली के किसान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र किराए पर प्राप्त कर सकते हैं। भूना खंड में संचालित अमर माया एग्रीकल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी से गांव डुल्ट, टिब्बी, जंगीर सिंह एग्रीकल्चर सोसायटी से गांव कानीखेडी, रहनखेड़ी, भूंदड़ा, बुवान, रेपस्वाल एग्रीकल्चर सोसायटी से गांव बोस्ती, गीता झाझड़ा एग्रीकल्चर सोसायटी से गांव भूना, भट्टू, सिथथला, खासा पठाना, ढाणी भोजराज, ढाणी सांचला के किसान प्राप्त कर सकते है। सरदार दयाल सिंह बुट्टर मेमोरियल सोसायटी के अंतर्गत कलस्टर के गांव जाखल, भूरथली, चान्दपुरा, पिरथला, मुंडलिया, साधनवास, सिधानी, तलवाड़ा, तलवाड़ी के किसान प्राप्त कर सकते है। प्रिया एग्रीकल्चर सोसायटी से गांव गोरखपुर के किसान, नारी शक्ति व समराथल एग्रो सोसायटी नाढ़ोड़ी से गांव नाढ़ोडी, जेबीटी एग्रीकल्चर एंड डवलेपमेंट सोसाइटी से गांव बैजलपुर, नहला, भूना, दी भूथन खुर्द सोशल वेलफेयर सोसाइटी से गांव खेरे वाला, भूथन खुर्द, जस्सर एग्रीकल्चर सोसायटी से गांव भूंदड़ा, रहनखेड़ी, नाढ़ा एग्रीकल्चर वेलफेयर सोसायटी से गांव भूना, ओला एग्रीकल्चर समिति बैजलपुर से गांव बैजलपुर, नहला, दहमान के किसान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र किराए पर प्राप्त कर सकते हैं।

-------------------

किराए पर यंत्र लेकर करें फसल अवशेष प्रबंधन : धान की पराली में आग न लगाएं व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्थापित कृषि यंत्र बैकों से किराए पर यंत्र लेकर धान की पराली को खेत में ही मिलाए। ऐसा करने से जमीन की उपजाऊ क्षमता बढ़ेगी और पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकेगा।

- डा. बलवंत सहारण, उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.