फतेहाबाद, जागरण संवाददाता: पंचायती राज संस्थाओं के जिले में 25 नवंबर को चुनाव होने जा रहे है। सरपंच पद के लिए जिला की 259 पंचायतों में से 16 सरपंचों को ग्रामीणों की आपसी सर्वसम्मति से चुना जा चुका हैं। जिसके चलते अब 243 गांवों में सरपंचों के लिए 985 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जिले में 2684 पंचों में से 1847 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं तथा अब 753 पदों के लिए 1532 प्रत्याशी शेष हैं। जिनके लिए नागरिक 25 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रक्रिया में नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व सभी पोलिंग पार्टियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।
पंच व सरपंचों के चुनाव को लेकर लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा की देखरेख में बुधवार को पोलिंग पार्टियों का रेंडेमाइजेशन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं वीरवार को ईवीएम लेकर अधिकारी व कर्मचारी गांवाें में रवाना होंगे।
डीपीआरसी सभागार में मतगणना कर्मियों की हुई रिसर्हल
पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों के मतों की गिनती 27 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू की जाएगी। इन चुनाव की मतगणना को लेकर स्थानीय डीपीआरसी सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल की उपस्थिति में बुधवार को काउंटिंग स्टाफ की रिहर्सल की गई। जिप सीईओ कुलभूषण बंसल ने काउंटिंग अथवा मतों की गिनती करने वाले स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मतगणना में पूर्णरूप से पारदर्शिता बरतने के आदेश दिए। मतों की गिनती सुबह 8 बजे प्रारम्भ हो जाएगी। काउंटिंग की डयूटी में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रोनिक आईटम, पैंसिल छिलने वाला ब्लेड इत्यादि ना लाएं। पैन-पैंसिल, रिजल्ट शीट, काउंटिंग टेबलों पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिप व ब्लाक समिति सदस्य के मतों की गणना के लिए हुए स्थान निर्धारित
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना के लिए स्थान निर्धारित किए हुए है। पंचायत समिति फतेहाबाद के मतों की गणना राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा, पंचायत समिति भट्टू कलां की बीडीपीओ कार्यालय भट्टू कलां, पंचायत समिति नागपुर की बीडीपीओ नागपुर, पंचायत समिति भूना के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय भूना, पंचायत समिति रतिया के मतों की गणना सामुदायिक केंद्र हाल रतिया, पंचायत समिति जाखल के मतों की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी तथा पंचायत समिति टोहाना के मतों की गणना उपमंडल अधिकारी कार्यालय टोहाना में होगी।
काताखेड़ी में नहीं होगा सरपंची चुनाव
फतेहाबाद खंड के गांव काताखेड़ी सरपंच पद बीसी-ए के लिए आरक्षित किया गया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि बीसी-ए का एक भी वोटर नहीं है। ऐसे में सरपंच पद के लिए एक भी आवेदन नहीं आया। जिला प्रशासन के पास मामला था, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में 25 नवंबर को यहां पर सरपंची का चुनाव नहीं होगा।
भट्टूकलां व भूना में नहीं बना एक भी सर्वसम्मति से सरपंच
जिले में 16 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए है। पिछले साल 23 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए थे। इस बार कम आंकड़ा है। भट्टूकलां व भूना में एक भी सरपंच पर सर्वसम्मति नहीं बनी। इस बार नागपुर खंड में सबसे अधिक 6 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए है। जिले में 16 गांवों में सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए है उनमें गांव भोडियाखेड़ा, चपलामोरी, ढाणी ढोबा, लहरथेह, अजीतनगर, बनवाली सौत्र, भड़ोलावाली, मानकपुर, नूरकीअहली, पिलछिया, भीमेवाला, पूर्णमाचरा, ब्राहमणवाला प्लाट, बाड़ा, रोझवाली व शेखुपूर सौत्र शामिल है।
जिले के आंकड़ों पर एक नजर
जिले में कुल ग्राम पंचायतें : 259
सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच : 16
सर्वसम्मति से चुने गए पंच : 1847
सरपंच पद के ये हैं स्थिति
ब्लाक पंचायत सर्वसम्मति कुल उम्मीदवार
भट्टूकलां 24 0 99
फतेहाबाद 48 3 156
भूना 29 0 141
जाखल 24 1 82
नागपुर 35 6 102
टोहाना 49 2 222
रतिया 50 4 183
कुल 259 16 985
पंच पद के लिए ये है स्थिति
ब्लाक वार्ड सर्वसम्मति खाली वार्ड बचे उम्मीदवार
भट्टूकलां 316 201 8 217
फतेहाबाद 542 382 13 310
भूना 330 229 11 186
जाखल 213 129 5 162
नागपुर 330 245 12 140
टोहाना 486 307 12 295
रतिया 467 354 23 222
कुल 2684 1847 84 1532
सरपंचों व पंचों के चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। जिप व ब्लाक समिति चुनाव में सभी ने अच्छा काम किया है। -जगदीश शर्मा, उपायुक्त फतेहाबाद।