Move to Jagran APP

दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए कालेजों में उमड़ी भीड़, दो जुलाई को जारी होगी पहली कट ऑफ लिस्ट

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से कालेजों में चल रही दाखिला प

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Jun 2019 11:53 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2019 06:33 AM (IST)
दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए कालेजों में उमड़ी भीड़, दो जुलाई को जारी होगी पहली कट ऑफ लिस्ट
दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए कालेजों में उमड़ी भीड़, दो जुलाई को जारी होगी पहली कट ऑफ लिस्ट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से कालेजों में चल रही दाखिला प्रक्रिया के तहत शनिवार को अंतिम दिन दोपहर दो बजे तक कालेजों में दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की गई। अंतिम दिन होने के कारण कालेजों में वेरिफिकेशन करवाने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी। कालेजों में आए आवेदनों को देखते हुए बीए और बीकॉम संकाय में मारामारी रहने की उम्मीद है।

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में 760 सीटों के लिए 1034 आवेदन आए हैं, और यहां पर 927 छात्राओं ने दस्तावेजों की जांच करवाई है। मनोहर मेमोरियल कालेज में 1450 सीटों के लिए 2678 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 2016 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों की जांच करवाई है। दो जुलाई को उच्चतर शिक्षा विभाग पहली कट आफ लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद विद्यार्थी फीस भरकर कालेज में दाखिला ले सकेंगे।

------

जानिए किस कालेज में कितनी सीटें और कितने आवेदन एमएम कालेज, फतेहाबाद

संकाय सीटें आवेदन

बीए 800 1691

बीकॉम एडिड 210 363

बीकॉम 80 261

बीएससी नॉन मेडिकल 160 129

बीएससी मेडिकल 60 129

बीएससी कंप्यूटर साइंस 60 48

फैशन डिजाइनिग 40 20

बीए पंजाबी 40 37

------

राजकीय महिला महाविद्यालय,भोड़िया खेड़ा

बीए - 400 680

बीकॉम- 160 165

बीएससी नॉन मेडिकल 80 77

बीएससी मेडिकल 40 77

बीएससी कंप्यूटर 80 35

-----

राजकीय महाविद्यालय, भूना

बीए 240 956

बीकॉम 80 107

मेडिकल 40 70

------

राजकीय महाविद्यालय, भट्टू

बीए 320 734

बीकॉम 80 75

बीएससी नॉन मेडिकल 40 42

-------

खालसा कालेज, रतिया

बीए 320 390

कॉमर्स 80 65

मेडिकल 40 35

----

राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया

बीए 320 350

बीकॉम 80 65

----

कालेजों में दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद दो जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अलग-अलग डेस्क बनाए जा रहे हैं।

- गुरचरण दास,

प्रिसीपल, एमएम कालेज

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.