Move to Jagran APP

कोहरे की आगोश में जिला, धूप न निकलने से कांपे हाड़, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जनवरी महीना शुरू होते ही मौसम भी अपना अलग ही रूप दिखा रहा ह

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 12:44 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 12:44 AM (IST)
कोहरे की आगोश में जिला, धूप न निकलने से कांपे हाड़, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन
कोहरे की आगोश में जिला, धूप न निकलने से कांपे हाड़, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जनवरी महीना शुरू होते ही मौसम भी अपना अलग ही रूप दिखा रहा है। कभी तापमान बढ़ रहा है तो कभी बरसात हो रही है। अब तो पूरे जिले को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है। इस कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे है। शनिवार को कोहरा इतना था कि कई हादसे भी हुए। दोपहर बाद कुछ राहत मिली लेकिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे ही कोहरा फिर छा गया। जिससे बाजार समय से पूर्व ही बंद हो गए।

दो दिन पहले जिले में अच्छी बरसात हुई तो अनुमान भी लगाया जा रहा था कि आने वाले दिनों में कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। हुआ भी ऐसा। शुक्रवार व शनिवार को तो कोहरे ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। शनिवार को दृश्यता 10 मीटर से अधिक नहीं थी। सुबह होने के कारण वाहन चालकों को कुछ राहत मिली। लेकिन जैसे-जैसे अंधेरा होता गया वैसे ही हालत फिर बन गए।

-------------------------------------------

दो सड़क हादसों में एक घायल

शनिवार सुबह अहलीसदर निवासी संदीप कुमार अपनी बाइक पर सवार हो कर फतेहाबाद आ रहा था। जैसे ही वह गांव हिजरावाकलां के पास पहुंचा तो एक निजी स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह घायल हो गया और उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों न उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया। वहीं दूसरा हादसा गांव भोडियाखेड़ा के पास हुआ। दो कार आपस में जा टकराई। जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा चल गया। कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।

----------------------------------------

तापमान में आई गिरावट

सर्दी का सितम इस कदर है कि जिदगी ठिठुर रही है। करें भी तो क्या करे इससे निजात भी नहीं मिल रही। शनिवार को दिनभर सूर्यदेव नहीं निकले। यहीं कारण था कि एक दिन की अपेक्षा तापमान 3 डिग्री तक गिर गया। जिससे कमरों के अंदर ठिठुरन रही। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 2 डिग्री तक गिरा। एकाएक इतना तापमान गिरने से ठंड अधिक बढ़ी है। मौसम विभाग की माने तो यह ठंड आगामी दिनों तक जारी रहेगी।

------------------------------------------

ठंड बढ़ने के साथ ही बच्चे हो रहे बीमार

तापमान कम होने के कारण बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से नागरिक अस्पताल में ओपीडी भी बढ़ रही है। शनिवार को भी छोटे बच्चों की ओपीडी अधिक रही। डाक्टर खुद मान रहे है कि पिछले कुछ दिनों से बच्चों की ओपीडी अधिक बढ़ी है। अगर अभिभावक बच्चों का ध्यान रखेंगे तो इस ठंड से बचाया जा सकता है।

----------------------------------------

पिछले तीन दिनों में नागरिक अस्पताल में ये रही ओपीडी

15 जनवरी की ओपीडी

कुल ओपीडी : 550

बच्चों की ओपीडी : 150

आपातकालीन ओपीडी : 200

------------------------------------

15 जनवरी की ओपीडी

कुल ओपीडी : 600

बच्चों की ओपीडी : 180

आपातकालीन ओपीडी : 220

------------------------------------

16 जनवरी की ओपीडी

कुल ओपीडी : 650

बच्चों की ओपीडी: 200

आपातकालीन ओपीडी : 220

-------------------------------------------------

17 जनवरी की ओपीडी

कुल ओपीडी : 680

बच्चों की ओपीडी: 220

आपातकालीन ओपीडी : 190

---------------------------------

18 जनवरी की ओपीडी

कुल ओपीडी : 480

बच्चों की ओपीडी : 230

आपतकालीन ओपीडी : 150

--------------------------------------------

पिछले पांच दिनों का तापमान

तिथि अधिकतम न्यूनतम

13 जनवरी 15 4

14 जनवरी 16 4

15 जनवरी 14 4

16 जनवरी 13 4

17 जनवरी 16 6

18 जनवरी 13 4

--------------------------------------------

21 व 22 जनवरी को हो सकती है बूंदाबांदी

रविवार व सोमवार को कोहरे से कुछ भी राहत नहीं मिलने वाली है। 21 व 22 जनवरी को फिर मौसम परिवर्तनशील रहेगा और बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और आगामी दिनों तक कोहरा छाता रहेगा।

--------------------------------------

वाहन चलाते समय ये रखे सावधानियां

-रात के समय सफर करने से बचना चाहिए।

-एक दूसरे वाहन के पीछे चलाना चाहिए।

-वाहन चलाते समय इंडिकेटर का प्रयोग करे।

-वाहन तेज गति में नहीं चलाएं।

-अपने वाहन का सड़क पर खड़ा नहीं करना चाहिए।

-कोहरे के समय फॉग लाइट का प्रयोग करना चाहिए।

-----------------------------------------------

दिसंबर माह में जिस तरह सर्दी पड़ी थी अब फिर से शुरू हो गई। अब यह सर्दी पानी वाली है। जिसमें नमी अधिक है। ऐसे में बच्चों के बीमार होने की संभावना अधिक है। अगर थोड़ी सी सावधानी बरतेंगे तो इस सर्दी से बचा जा सकता है। अगर हमारा बच्चा बीमार है तो अपने स्तर पर इलाज नहीं करना चाहिए बल्कि डाक्टर के पास लेकर आना चाहिए।

डा. समीर टूटेजा,

बाल रोग विशेषज्ञ फतेहाबाद। ::::::नंबर गेम:::::

13 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान

4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.