Tohana News: देवेंद्र सिंह बबली ने बचपन के स्कूल में 'मेरा टोहाना मैं भी संवारू' के तहत छात्रों से मांगे सुझाव
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अपने बचपन के स्कूल में जाकर छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सामाजिक पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने स्कूल में एसी लगवाने की बात भी कही। मेरा टोहाना मैं भी संवारू के तहत छात्रों को जागरुक किया।