Move to Jagran APP

100 पौधे लगाकर अभियान का किया आगाज, समाजसेवी देंगे सहयोग

दैनिक जागरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सावन माह में दस दिन के ि

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 11:15 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 11:15 PM (IST)
100 पौधे लगाकर अभियान का किया आगाज, समाजसेवी देंगे सहयोग
100 पौधे लगाकर अभियान का किया आगाज, समाजसेवी देंगे सहयोग

संवाद सूत्र, टोहाना : दैनिक जागरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सावन माह में दस दिन के लिए चलाए गए अभियान पौधे लगाएं-वृक्ष बचाएं का आगाज बुधवार को ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेयरमैन गौरव भुटानी की अध्यक्षता में वन विभाग के सहयोग से किया गया। मंच संचालन की भूमिका साहित्यकार नवल ¨सह ने अदा की। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में टोहाना रतन की उपाधि से अलंकृत डा. शिव सचदेवा ने शिरकत की। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. सतीश गर्ग व नप वाईस चेयरपर्सन मंजू मेहता व शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वन विभाग के अधिकारी सुंदर ¨सधू, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव जगदीश पाहवा, सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र ठकराल, इनेलो शहरी प्रधान रमेश गोयल, दुर्गा कालेज प्रधान राज पंसारी, शशि एनर्जी के निदेशक दीपक मड़िया, सरना स्पो‌र्ट्स क्लब के संस्थापक ईश सरना, हरियाणा व्यपार मंडल के चेयरमैन सुभाष गोयल, राह क्लब के शाखा प्रधान रणधीर मलान, प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी, व्यापार मंडल के युवा प्रधान जोनी मेहता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एंबुलेंस समिति के प्रधान अमरजीत मुवाल, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका राज खुराना, ग्रीन वैली स्कूल ¨प्रसिपल सीमा मक्कड़, स्पेस अस्पताल के निदेशक सुभाष मोर, प्राईवेट स्कूल संघ के शाखा प्रधान धर्मपाल सैनी, दुर्गा धर्मशाला के चेयरमैन राज जैन, रॉयल कंप्यूटर सेंटर के निदेशक लक्की बतरा, विनेाद महक, धर्मवीर बांसल, आकाश गोयल, नीतिन अग्रवाल, सिद्धार्थ व स्कूल के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण कर इनकी सुरक्षा की शपथ ली।

loksabha election banner

प्रशासन के साथ करना होगा सहयोग

मुख्यातिथि डा. शिव सचदेवा ने कहा कि अकेला प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। इसलिए हमें सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न संगठनों के सहयोग से पौधरोपण आदि में बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा शुरू की गई मुहिम सराहनीय है।

-----------------

जितने पेड़ कट रहे हैं उससे चार गुणा लगाने चाहिए

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. सतीश गर्ग ने कहा कि जितने पेड़ काटे जा रहे हैं इसलिए हमें उससे चार गुणा अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि इससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो।

--------------------------पौधरोपण से पर्यावरण होगा संतुलित

वन विभाग के अधिकारी सुंदर ¨सधु ने कहा कि पौधे लगाकर ही हम लगातार पर्यावरण को संतुलित कर पा रहे है। लेकिन मौजूदा हालात में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की आवश्यकता है। उन्होंने दैनिक जागरण की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान में वह उनका पूरा सहयोग करेंगे। ----

प्रत्येक व्यक्ति लगाए एक पौधा

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव जगदीश पाहवा ने कहा कि दैनिक जागरण पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने हाथ से एक पौधा लगाकर उसकी सारसंभाल अवश्य करें। --------------------

सभी को देना होगा साथ

सरना स्पोटर्स क्लब के संस्थापक ईश सरना ने कहा कि यदि हम पेड़ नहीं लगाएंगे तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे। इसलिए हमें पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण की मुहिम जन-जन में पौधरोपण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।

------------------------पेड़ों को भी बचाना होगा

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा चलाया गया अभियान पौधे लगाए-पेड़ बचाएं सुनकर अटपटा लगा। लेकिन बाद में समझ आया कि पौधे तो लगाये जा रहे है लेकिन पेड़ नहीं बचाए जा रहे। इसलिए हमें पेड़ों को भी बचाना जरूरी है। ताकि बिना कारण से काटे जा रहे पेड़ों को बचाया जा सके।

------------------------मौजूद स्थिति काफी गंभीर

बायोगैस निर्माता शशि एनर्जी के निदेशक दीपक मड़िया ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण को लेकर धरती की स्थिति काफी गंभीर है। इसलिए हमें पौधरोपण को महत्व देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करना चाहिए। वहीं उन्होंने अपने संस्थान से दैनिक जागरण द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम के लिए जिला फतेहाबाद में आर्गेनिक खाद निशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

----------------------

पेड़ों की कटाई से पर्यावरण हो रहा असंतुलित

कार्यक्रम के अध्यक्ष व ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन गौरव भुटानी व ¨प्रसिपल सीमा मक्कड़ ने आए अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। प्राकृतिक आपदाएं बाढ़, सूखा, भूस्खलन आदि वृक्षों की कटाई के कारण उत्पन्न होती है। वहीं वृक्ष वर्षा के लिए सहायक होते हैं। वह हमें छाया देने के साथ-साथ जीव जंतुओं को भी आश्रय देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.