सूरजकुंड मेले में दूसरे दिन दिखी खूब रौनक, शनिवार को मेला देखने पहुंचे 20 हजार से ज्यादा दर्शक

Surajkund Mela 2023 पर्यटकों ने नार्थ ईस्ट के व्यंजनाें का लुत्फ लिया। इसके अलावा राजस्थान के दाल बाटी चूरमा प्याज कचौरी और मिर्च के पकौड़े का आनंद लिया। पर्यटकों ने मीठे में गोहाना के जलेबा को प्राथमिकता दी। वहीं चिवड़े की बनी भेलपूड़ी का भी जायका लिया।