Move to Jagran APP

बरसात ने कराई बिजली सप्लाई बंद, घर के बाहर भरा पानी, सूखे रहे अंदर लगे नल, पीने के पानी को तरसे लोग

शिवाजी पार्क के ट्यूबवेल के खराब होने के कारण पांच एल और एम ब्लाक में भी दिक्कत रही। पहले लोग निजी टैंकरों पर निर्भर थे मगर अब बिजली किल्लत होने से कई जगह टैंकर संचालकों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

By Anil BetabEdited By: Vinay Kumar TiwariPublished: Fri, 23 Sep 2022 06:20 PM (IST)Updated: Fri, 23 Sep 2022 06:23 PM (IST)
बरसात ने कराई बिजली सप्लाई बंद, घर के बाहर भरा पानी, सूखे रहे अंदर लगे नल, पीने के पानी को तरसे लोग
गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति, बूंद-बूंद को तरसे शहरवासी

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। शुक्रवार को बिजली आपूर्ति न होने से विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बढ़ गई है। सप्ताह में तीन बार ददसिया रेनीवेल लाइन में दिक्कत आने से पांच नंबर तथा ईएसआइ बूस्टर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। तीन सी के दो ट्यूबवेल से कम मात्रा में पानी आने से भी परेशानी बनी रही।

loksabha election banner

इसी तरह एक, दो और पांच नंबर में पेयजल संकट रहा। अब दो दिनों से वर्षा होने पर बिजली आपूर्ति ठप हुई, तो बूस्टर से मोटरें नहीं चल पाईं। शिवाजी पार्क के ट्यूबवेल के खराब होने के कारण पांच एल और एम ब्लाक में भी दिक्कत रही। पहले लोग निजी टैंकरों पर निर्भर थे, मगर अब बिजली किल्लत होने से कई जगह टैंकर संचालकों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसा नहीं है कि इन समस्याओं से नगर निगम के अधिकारी अनभिज्ञ हों, लेकिन गंभीरता नहीं बरती जा रही है।

नमन (तीन ई ब्लाक) का कहना है कि पिछले तीन दिन से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। अब तो नीचे का टैंक भी खाली हो गया और एक बूंद भी पानी नहीं बचा। हमें मजबूरी में एक हजार रुपये खर्च कर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ा।

वसुमित्र सत्यार्थी (एनआइटी तीन सी निवासी) का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह ददसिया रेनीवेल में इलेक्ट्रिक फाल्ट आ गया था। बाद में आपूर्ति चालू की गई थी। इस कारण पानी कम मात्रा में मिला। अब शुक्रवार को बिजली संकट ने परेशानी बढ़ाई।

यशपाल जयसिंह (प्रधान, तीन डी आरडब्ल्यूए) का कहना है कि दो दिन से पेयजल आपूर्ति का सिस्टम बिगड़ा हुआ है। लोग पानी के मामले में टैंकरों पर निर्भर हैं। नगर निगम को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

बीके कर्दम (मुख्य अभियंता, नगर निगम) का कहना है कि वर्षा होने पर बिजली आपूर्ति पर असर पड़ता है। इससे पानी की सप्लाई भी प्रभावित होती है। हम प्रयास करते हैं कि पेयजल के मामले में लोगों को कोई दिक्कत न हो। कई जगह टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.