Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में बेटी को मारकर घर में ही दफनाया, सऊदी अरब से पुलिस को आया फोन, मां और दो भाई गिरफ्तार; जानें मामला

    फरीदाबाद जिले (Faridabad Crime) बेटी को घर में दफनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी मां सहित चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया। सऊदी अरब से थाने में पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। ताहिर ने दी शिकायत में कहा कि उसके पास फोन आया था कि परवीना को मारकर अपने मकान में ही दफना दिया है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 30 Jun 2024 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    Faridabad News: बेटी को मारकर घर में ही किया दफन। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। धौज गांव में 17 वर्षीय नवयुवती के शव को घर में दफनाने के मामले में पुलिस ने उसकी मां सहित चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक नवयुवती की मां व दो भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना धौज में ताहिर ने दी शिकायत में बताया कि वह सऊदी अरब में 13 साल से ड्राइवर है। उसके आठ बच्चे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के लोगों ने दोनों पक्षों का कराया था फैसला

    चार बेटा व चार बेटी। दो बेटी की शादी हो चुकी है। बाकी बच्चे पत्नी हनीफा के पास गांव धौज में ही रहते हैं। करीब एक साल पहले उसके दोस्त ने उसे फोन कर बताया था कि उसकी 17 साल की बेटी परवीना गांव के किसी लड़के के साथ चली गई थी। बाद में गांव के लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था।

    पुलिस ने हनीफा के घर से परवीना का कंकाल किया बरामद

    बेटी परवीना को पत्नी हनीफा के हवाले कर दिया था। करीब एक महीने पहले छोटे बेटे मुजाहिद ने उसके पास फोन किया। बताया कि मम्मी हनीफा औऱ मौसी रुकसीना, मौसा जफरुद्दीन व मामा निज्जा ने परवीना को मारकर अपने मकान के कमरे में दबा दिया है। यह सुनकर उसने तुरंत पुलिस आयुक्त फरीदाबाद को मेल भेज दी। बाद में पुलिस ने हनीफा के घर से परवीना का कंकाल बरामद कर लिया।

    आधी रात के बाद वाजिद ने चुन्नी से बहन का दबाया गला 

    नवयुवती को नींद की गोली खिलाकर मारा था आरोपितों ने बताया कि परवीना को नींद की गोली खाने में दी थी। इससे वह सो गई। आधी रात के बाद वाजिद ने चुन्नी से बहन का गला दबाया। मां व मामा ने हाथ पैर पकड़ लिए थे। मौसा दरवाजे पर निगरानी के लिए खड़ा हो गया था। अदालत में पेश कर आरोपित हनीफा को जेल भेज दिया गया है। आरोपी वाजिद व मुजाहिद को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में ठगी के दो अलग-अलग मामले आए सामने, करीब 13 लाख रुपये का ठगों ने लगाया चूना