Haryana Election: भाजपा प्रत्याशी मूलचंद ने दाखिल किया नामांकन पत्र, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रहे मौजूद
Haryana Election 2024 हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का आज दूसरा दिन है। वहीं भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत कई दिग्गज नेता भी साथ मौजूद रहे। उधर पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतंजाम किए हैं।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Haryana Election 2024 भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने आज यानी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। मूलचंद शर्मा भाजपा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। पार्टी ने उन्हें बल्लभगढ़ से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है।
पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का आज दूसरा दिन है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा आज उपमंडलीय कार्यालय परिसर पहुंच कर विधानसभा क्षेत्र के पंजीयन एवं निर्वाचन अधिकारी मयंक भारद्वाज के कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करेंगे।
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रहे मौजूद
बताया गया कि मूलचंद ने पहले सेक्टर-2 अपने कार्यालय पर हवन किया। यहां से काफिले के रूप में नामांकन पत्र जमा करने के लिए निकले। उनके साथ केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होंगे विनेश-बजरंग, आज दोपहर ले सकते हैं पार्टी की सदस्यता
वाहनों को कार्यालय से 100 मीटर दूरी पर रोक दिया जाएगा
आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्वाचन एवं पंजीयन अधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर दूरी तक धारा 163 लगा दी गई है। वाहनों को कार्यालय से 100 मीटर दूरी पर रोक दिया जाएगा। उम्मीदवार के साथ सिर्फ तीन वाहन अंदर जा सकेंगे। पांच लोगों को कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति होगी। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
यह भी पढ़ें- PU Election: कौन हैं अनुराग दलाल, जिनकी आंधी में प्रमुख छात्र संगठन चारों खाने चित, अध्यक्ष पद पर किया कब्जा