फरीदाबाद में कोरोना महामारी के चलते सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 4 से 20 फरवरी तक लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।

फरीदाबाद [अनिल बेताब]। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 4 से 20 फरवरी तक लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में कोरोना के मामले की स्थिति को देखते हुए मेले के आयोजन की तिथि तय की जाएगी। बता दें कि वर्ष 2020 में 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित किया गया था। वर्ष 2021 की शुरुआत में कोरोना का प्रकोप था, तो मेले का आयोजन नहीं हो पाया था।
बाद में जब अक्टूबर, 2021 में कोरोना के मामले में स्थिति सुधरती नजर आईं, तो फरवरी 2022 में मेले के आयोजन को मंजूरी मिल गई थी। इसके साथ ही पर्यटन निगम की ओर से 35 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गईं। ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री तथा जम्मू-कश्मीर को थीम स्टेट बनाया गया है। अब पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इन स्थितियों को देखते हुए फरवरी में मेले के आयोजन को स्थगित किया गया है।
मेले में हर वर्ष करीब 1100 हस्तशिल्पी हिस्सा लेते रहे हैं। वर्ष 2021 में मेला का आयोजन न होने के कारण देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी इस बार बेसब्री से मेले के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि जैसे ही कोरोना के मामले में हालात बेहतर होंगे, मेले के आयोजन की तैयारियों को गति दी जाएगी। फिलहाल, कोरोना महामारी को देखते हुए मेला स्थगित कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।