Move to Jagran APP

Faridabad News: अस्पताल में सीवर सफाई कर रहे थे सफाई, दम घुटने से चार सफाईकर्मियों की मौत

Faridabad News अस्पताल में सीवर की सफाई करने मैनहोल में उतरे चार सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। वे बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर की सफाई करने उतरे थे। मृतकों के स्वजन ने अभी पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है।

By Harender NagarEdited By: Published: Wed, 05 Oct 2022 07:26 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:27 PM (IST)
Faridabad News: अस्पताल में सीवर सफाई कर रहे थे सफाई, दम घुटने से चार सफाईकर्मियों की मौत
Faridabad News: अस्पताल में सीवर सफाई कर रहे थे सफाई, दम घुटने से चार सफाईकर्मियों की मौत : जागरण

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: सेक्टर-16 स्थित मैरिंगो क्यूआरजी अस्पताल में सीवर की सफाई करने मैनहोल में उतरे चार सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। वे बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर की सफाई करने उतरे थे।

loksabha election banner

मृतकों के नाम रोहित, रवि, विशाल और रवि गोलदार हैं। चारों संजय कैंप दक्षिण पुरी दिल्ली के रहने वाले थे। इनकी उम्र 24 से 28 साल के बीच है। इनमें रोहित और रवि भाई हैं। चारों संतुष्टि एलाइड सर्विस नाम की एजेंसी के माध्यम से यहां सफाई करने पहुंचे थे।

एसीपी सेंट्रल मोहिंदर वर्मा के अनुसार दो सफाईकर्मी केवल अंडरवियर में हैं, जबकि दो ने कपड़े पहने हुए हैं। शुरुआती जांच से लगता है कि जिन्होंने अंडरवियर पहने हैं, वे पहले मैनहोल में उतरे। जब वे बेहोश होने लगे तो बाहर खड़े उनके दोनों साथी उन्हें बचाने अंदर उतर गए। इस तरह चारों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। मैनहोल के पास उनके अलावा कोई नहीं था, ऐसे में वे थोड़ी देर अंदर ही पड़े रहे।

अस्पताल के कर्मचारी नरेंद्र और शाहिद की नजर पड़ी कि मैनहोल के पास सामान पड़ा है, मगर कर्मी नहीं है। ऐसे में वे दौड़कर मैनहोल के पास पहुंचे। उन्होंने मैनहोल में झांका तो चारों कर्मी अंदर पड़े थे। उन्होंने शोर मचा दिया और खुद सफाईकर्मियों को निकालने की कोशिश की। इस दौरान वे भी बेहोश होने लगे। मौके पर पहुंचे अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने नरेंद्र और शाहिद को निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

नरेंद्र और शाहिद की हालत खतरे से बाहर है। फायरब्रिगेड ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारों कर्मियों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के स्वजन ने अभी पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है। उनके बयान के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सफाई तथा रखरखाव के लिए पिछले कई वर्षों से एजेंसी के साथ करार किया हुआ है। यह ऐसा कार्य है जिसे सभी हेल्थकेयर सेवा प्रदाता बाहरी एजेंसियों को सौंपते हैं, और ऐसा माना जाता है कि एजेंसी इन कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात करती है। इस प्रकार के कार्यों के लिए तैनात कार्यबल की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एजेंसी की ही होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.