फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित कालका जी फ्लैट के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दो महिला समेत चार लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वारदात के समय चारों अपने फ्लैट के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

पीड़ितों का कहना है कि तीनों हमलावर शराब के नशे में थे। विरोध करने पर उन्होंने अपने साथियों को भी मौके पर मारपीट करने के लिए बुला लिया। बीपीटीपी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित टप्पल निवासी रोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शिव कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं।

दो फरवरी की शाम सेक्टर-76 कालकाजी सोसायटी स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रह रहे उनके दोस्त अजय ने फोन पर किसी काम से बुलाया था। वह सोसायटी में अपने दोस्त प्रिंस के साथ पहुंचे और वहां भाभी व उनकी मां पूनम से बातचीत करने लगे। इस दौरान अपनी मोटरसाइकिल पर कपिल, प्रदीप व लक्की नामक तीन व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।

आरोप है कि विरोध करने पर कपिल, प्रदीप व लक्की ने सभी पर चाकू से हमला कर दिए। इसमें प्रिंस, उसकी भाभी उनकी मां समेत वह खुद घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Abhishek Tiwari