Aryan Murder Case: पुलिस तीन लोगों को देगी नोटिस, आज डीसी कार्यालय के बाहर होगा प्रदर्शन; परिवार को न्याय का इंतजार
Faridabad Aryan Murder Case आर्यन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को नोटिस जारी करेगी। सुजाता हर्षित और कीर्ति शर्मा से पूछताछ की जाएगी। सीपीआई (एम) आज डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अवधि-भोजपुरी समाज के पदाधिकारी भी बैठक कर प्रदर्शन और न्याय दिलाने पर चर्चा करेंगे। पढ़िए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा हत्याकांड के मामले में पुलिस एक्श मूड में है। पुलिस जांच में शामिल होने के लिए तीन लोगों कों नोटिस देगी। पुलिस के अनुसार, सुजाता, हर्षित और कीर्ति शर्मा के नाम से नोटिस जारी होगा।
बताया गया कि वारदात के दौरान ये तीनों कार में सवार थे। उनके साथ कार में सवार चौथा युवक सेंकी एक पुराने मामले मे जेल में बंद है। पुलिस उसे भी प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
इस मामले में पुलिस सुजाता, हर्षित और कीर्ति के मौजूदा पते की जानकारी जुटा रही है। उधर, सीपीआईएम आर्यन हत्या कांड को लेकर आज डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन देंगे।
यह भी पढ़ें- दोस्ती पर आशिकी भारी...! प्रेमिका के लिए युवक ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला कंकाल
वहीं, अवधि-भोजपूरी समाज के पदाधिकारी आज शाम में बैठक करेंगे। वे बैठक कर प्रदर्शन और न्याय दिलाने पर मंथन करेंगे।
यह भी पढ़ें- बिजली के झटके, बेरहमी से पिटाई, हत्या से पहले गिड़गिड़ाए थे रेणुकास्वामी; Photo वायरल