Move to Jagran APP

औद्योगिक नगरी में राजमार्ग का बदला स्वरूप पहचानें नवागंतुक

बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 (पूर्व में राजमार्ग नंबर-2) पर छह नए फ्लाइओवर और दो अंडरपास बनने से राजमार्ग के पूर्व व पश्चिम में बसी औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में जाने के लिए रास्ते बदल गए हैं। दिल्ली से आगरा आवागमन करने वाले लोगों को अब सीधे इन फ्लाइओवर व अंडरपास से सिग्नल फ्री रास्ता मिल रहा है मगर फरीदाबाद के पूर्व और पश्चिम में जाने के लिए नवागंतुकों को बदले हुए रास्तों की राह मेट्रो रेल के पिलर की संख्या आसान कर रही है। इसके अलावा विभिन्न फ्लाइओवर पर चढ़ने से पूर्व निकास संख्या भी नवागंतुकों के सफर को सुगम बना रहे हैं। ------------ - दिल्ली से फरीदाबाद आने वाले आगंतुक अपने गंतव्य की ऐसे करें पहचान निकास-2: एनएचपीसी फ्लाइओवर से पहले राजमार्ग के पश्चिम में ग्रीन फील्ड कॉ

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Aug 2018 07:25 PM (IST)Updated: Wed, 22 Aug 2018 08:03 PM (IST)
औद्योगिक नगरी में राजमार्ग का बदला स्वरूप पहचानें नवागंतुक
औद्योगिक नगरी में राजमार्ग का बदला स्वरूप पहचानें नवागंतुक

बिजेंद्र बंसल, फरीदाबाद : बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 (पूर्व में राजमार्ग नंबर-2) पर छह नए फ्लाइओवर और दो अंडरपास बनने से राजमार्ग के पूर्व व पश्चिम में बसी औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में जाने के लिए रास्ते बदल गए हैं। दिल्ली से आगरा आवागमन करने वाले लोगों को अब सीधे इन फ्लाइओवर व अंडरपास से सिग्नल फ्री रास्ता मिल रहा है, मगर फरीदाबाद के पूर्व और पश्चिम में जाने के लिए नवागंतुकों को बदले हुए रास्तों की राह मेट्रो रेल के पिलर की संख्या आसान कर रही है। इसके अलावा विभिन्न फ्लाइओवर पर चढ़ने से पूर्व निकास संख्या भी नवागंतुकों के सफर को सुगम बना रहे हैं। दिल्ली से फरीदाबाद आने वाले आगंतुक अपने गंतव्य की ऐसे करें पहचान

prime article banner

निकास-2 एनएचपीसी फ्लाइओवर : से पहले राजमार्ग के पश्चिम में ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सूरजकुंड व पूर्व में बाइपास रोड, सेक्टर-32,33 जाने के लिए लोग एनएचपीसी फ्लाइओवर से पहले निकास-2 का इस्तेमाल करें। ये रास्ते मेट्रो पिलर संख्या 517 के सामने से है। मेट्रो पिलर संख्या -534 के साथ से सेक्टर-30 जाने के लिए रास्ता है तथा इसी पिलर से लगता हुआ एनएचपीसी मेट्रो रेल स्टेशन है। निकास- 3 मेवलामहाराजपुर अंडरपास: मेट्रो पिलर नंबर-562 से डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया, पिलर संख्या-570 पर मेवलामहाराजपुर मेट्रो रेल स्टेशन, पिलर संख्या-585 के सामने से मेवलामहाराजपुर अंडरपास से मेवला गांव का रास्ता, पिलर संख्या-590 के सामने से एचएसआइआइडीसी औद्योगिक क्षेत्र के लिए रास्ता, पिलर संख्या- 609 पर सेक्टर-28 जाने के लिए रास्ता व मेट्रो स्टेशन, पिलर संख्या-619 से सेक्टर-28 व भट्टा नंबर दस मोड़। निकास- 4 बड़खल फ्लाइओवर: मेट्रो पिलर संख्या- 651 से पूर्व की ओर सेक्टर-28-19 विभाज्य मार्ग, फ्लाइओवर के नीचे से बड़खल फ्लाइओवर और सूरजकुंड की ओर जाने का रास्ता, पिलर संख्या-670 पर मानव रचना बड़खल मेट्रो स्टेशन। निकास-5 पुराना फरीदाबाद फ्लाइओवर: पिलर संख्या 679- दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-19, पिलर संख्या-682- बाबा नगर, पिलर संख्या 687-श्री श्याम बाबा मार्केट। पिलर संख्या-696- पुराना फरीदाबाद व सेक्टर-18-19 विभाज्य मार्ग, फ्लाइओवर के नीचे से पश्चिम की तरफ सेक्टर-21 व पुराना फरीदाबाद सामान्य रेलवे स्टेशन,पिलर संख्या-717- सेक्टर-16 मार्केट व सर्किट हाउस । निकास- 6 अजरौंदा फ्लाइओवर : मेट्रो पिलर संख्या-747- मंडलायुक्त कार्यालय, नेहरू कॉलेज, पिलर संख्या- 748- मैगपाई पर्यटन स्थल, पिलर संख्या- 757- सेक्टर-16 ए, सेक्टर-14-17 व उपायुक्त निवास,जिमखाना क्लब, पिलर संख्या-772-लखानी अरमान नीलम चौक अजरौंदा मेट्रो स्टेशन। अजरौंदा फ्लाइओवर मेट्रो पिलर संख्या: 779- सेक्टर-15ए, अजरौंदा गांव, पिलर संख्या-790 के सामने फ्लाइओवर के नीचे से नीलम चौक, एनआइटी, गुरुग्राम जाने का रास्ता। नगर निगम मुख्यालय। पिलर संख्या-796- थॉमसन प्रेस, पिलर संख्या-811-सेक्टर-12-15 विभाज्य मार्ग, पिलर संख्या-816- एल्डिगो मॉल, पिलर संख्या-819- बाटा मेट्रो स्टेशन। पिलर संख्या-823- पा‌र्श्वनाथ मॉल। निकास- 7 बाटा फ्लाइओवर : मेट्रो पिलर संख्या-837- सेक्टर-12, लघु सचिवालय, जिला अदालत, पिलर संख्या-849 के सामने फ्लाइओवर के नीचे से बाटा चौक, एनआइटी, सेक्टर-22,23 व एनआइटी रेलवे स्टेशन। निकास-8 वाइएमसीए अंडरपास: मेट्रो पिलर संख्या-856- सेक्टर-11, पिलर संख्या-882 एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन, पिलर संख्या-888- सेक्टर-7-8,9-10, पिलर संख्या-993- वाइएमसीए विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय,पिलर संख्या-918- सेक्टर-6 औद्योगिक क्षेत्र, पिलर संख्या-943- गुडईयर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-3, पिलर संख्या-945- सेक्टर-4 आर। निकास-9 बल्लभगढ़ फ्लाइओवर: पिलर संख्या-1133 के सामने बल्लभगढ़ शहर, चावला कॉलोनी,पिलर संख्या-1150 के सामने फ्लाइओवर के नीचे से सोहना, सेक्टर-55, गुरुग्राम, पाली-धौज गांव। फरीदाबाद शहर में नवागंतुकों के लिए एनएचएआइ की तरफ से निकास संख्या व अन्य साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। इन्हें गूगल मैप पर भी अपलोड करवाया जा रहा है।

-मोहम्मद शफी, प्रोजेक्ट निदेशक, एनएचएआइ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.