Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गड्ढे में गाड़ी थी बहू की लाश, खौफनाक सच्चाई ने हिला दिया अफसरों का दिमाग; ससुर ने की थी दरिंदगी की हदें पार

    By Parveen KaushikEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:03 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक विवाहिता की हत्या कर शव गड्ढे में गाड़ने का मामला सामने आया है, जिसमें ससुर ने हत्या से पहले बहू के साथ दुष्कर्म किया था। इ ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। विवाहिता की हत्या कर शव गड्ढे में गाड़ने के मामले में पूरी सच्चाई सामने आ गई है। आरोपित ने पुत्रवधू की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। उस समय कमरे में उसके अलावा और कोई नहीं था। उसका बेटा ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में था। हां इतना जरूर है कि इस हत्याकांड के बारे में युवक और उसकी मां को पूरी जानकारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत ही 15 अप्रैल को मृतका की सास को उत्तर प्रदेश के एटा में भांजी की शादी में भेज दिया गया था। जबकि युवक ने घटना यानी 21 अप्रैल की रात अपनी पत्नी और बहन को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी थी। बहन ग्राउंड फ्लोर पर बने अपने कमरे में गहरी नींद में सो गई और पत्नी अपने बेडरूम में थी। नींद की गोलियों की वजह से वह बेसुध थी।

    तय यह था कि ससुर अकेला ही बहू की हत्या करेगा। इसलिए बेटा भूतल पर बने कमरे में चला गया। उधर देर रात ससुर बहू के कमरे में घुसा और चुन्नी से उसका गला घोंटने की तैयारी में था। इस दौरान उसकी नीयत खराब हो गई। उसने हत्या से पहले बेसुध बहू के साथ दुष्कर्म किया, फिर गला घोंट दिया, लेकिन दुष्कर्म वाली बात उसने बेटे और पत्नी को नहीं बताई थी। कुछ देर बाद बेटे को ऊपर कमरे में बुलाया।

    दोनों ने शव को सीढ़ियों से नीचे उतारा और पहले से गली में खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया। ऊपर से ईंट व मिट्टी डाल दी। गड्ढा भी शव दफनाने के लिए ही खोदा गया था। आसपास के लोगों को बताया कि यह सीवरेज के लिए है। अगले दिन यानी 22 अप्रैल को गली में यह अफवाह फैला दी कि बहू कहीं गायब हो गई है। कई दिन परिवार उसकी तलाश करने का ड्रामा करता रहा।

    24 अप्रैल को पल्ला थाने में बहू के गुमशुदा होने की शिकायत दी। अब क्राइम ब्रांच ने आरोपित ससुर की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उधर, आरोपित ससुर को तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। तीसरा आरोपित पति अभी फरार चल रहा है।

    15 अप्रैल को बनी थी हत्या की योजना

    मूल रूप से यूपी के मैनपुरी के पीते का नंगला क्षेत्र के रहने वाला आरोपित परिवार सहित यहां रोशन नगर में रह रहा है। उनके बेटे की शादी दो साल पहले यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा में हुई थी। शादी के बाद ही से महिला व उसके पति में अनबन रहती थी। इस बात को लेकर परिवार परेशान था। परिवार भी बहू को पसंद नहीं करता था।

    15 अप्रैल 2025 को पति, उसके पिता और मां ने कमरे में बैठकर बहू की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार हत्या केवल ससुर को ही करनी थी ताकि परिवार का और कोई सदस्य न फंसे। उधर, उत्तर प्रदेश के एटा में आरोपित की भांजी की शादी थी। इसलिए उसने पत्नी को वहां भेज दिया था। पल्ला थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित ने भी यही बताया कि घटना के समय उसका बेटा बाहर था, पत्नी शादी में और बेटी अपने कमरे में कूलर चलाकर सो रही थी।

    उसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। ताकि वह सारा इल्जाम अपने ऊपर ले ले और परिवार के दोनों सदस्य बच जाएं, लेकिन क्राइम ब्रांच डीएलएफ की गहन पूछताछ में आरोपित ने सच उगल दिया। पति के मोबाइल फोन की लोकेशन भी घर के पास ही थी। इसलिए क्राइम ब्रांच का शक और गहरा हाो गया। बता दें शुक्रवार को पुलिस ने महिला का शव गड्ढे से निकाला था। तब पता चला कि उसकी हत्या की गई है।

    थाना पुलिस की विफलता आई सामने

    इस मामले में पल्ला थाना और नवीन नगर पुलिस चौकी की एक के बाद दूसरी विफलता सामने आई है। पहली तो यह कि जब महिला गायब हुई, तभी उसके मायके वालों ने हत्या का शक जताया था। यहां तक कि अचानक खोदकर भरे गए गड्ढे को लेकर तमाम सवाल खड़े किए। मृतका के पिता और बहन ने गड्ढा खोदने के लिए थाना व चौकी पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी।

    अगर उनकी सुनवाई हो गई होती तो ये हत्याकांड पहले ही सुलझ जाता। दूसरी बड़ी लापरवाही यह रही कि दो दिन के रिमांड पर थाना पल्ला पुलिस ने आरोपित को अकेले आरोपित मान लिया था और दो दिन के रिमांड पर लेकर यह भी पता नहीं कर पाई कि हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल है। इसलिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को आरोपित को दोबारा तीन दिन के रिमांड पर लेना पड़ा और सच्चाई सामने आ गई। पल्ला थाना पुलिस पर जांच निर्भर रहती तो बाकी आरोपित बच जाते।