संपत्ति कर जमा न कराने पर 63 इकाइयां सील

नगर निगम की अलग-अलग टीमों ने संपत्ति कर जमा न कराने वाली 63 इकाइयों को सील कर दिया। इन इकाइयों पर लंबे समय से एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति कर बकाया चल रहा है।