Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आतंकी हमले का षड्यंत्र रचने वाली डॉ. शाहीन छोड़ने वाली थी भारत, इस देश में बसने का था प्लान

    By SUSHEEL BHATIAEdited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:10 PM (IST)

    दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रचने वाली शाहीन देश छोड़कर अरब देश में बसने की योजना बना रही थी। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, शाहीन भारत से भागकर किसी अरब देश में जाकर बसना चाहती थी। जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

    Hero Image

    आतंकी डॉ. शाहीन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली में हुए आत्मघाती हमले का षड्यंत्र रचने वाली अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ. शाहीन और डॉ मुजम्मिल की योजना देश छोड़कर भागने की थी। जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनसे सिद्ध हो रहा है कि डॉ. शाहीन ने भारत छोड़ अरब जाने की तैयारी पूरी कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी मिली है कि धौज थानाक्षेत्र में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन आया था। हालांकि, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के पहले ही आतंकी डाॅ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

    बता दें कि जैश की महिला विंग की प्रमुख के रूप में सामने आई और अब गिरफ्तार हो चुकी सफेदपोश आतंकी डॉ. शाहीन खाड़ी देश भागने की फिराक में थी। मगर पासपोर्ट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया में कुछ देरी हो गई। इस दौरान डॉ. मुजम्मिल व डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी हो गई और प्लान धरा का धरा रह गया।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार अक्टूबर माह में अल फलाह यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. शाहीन सईद ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवदेन किया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होनी थी। अल फलाह यूनिवर्सिटी धौज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। डॉ. शाहीन ने आवेदन में पता यूनिवर्सिटी का ही दिया था। इसलिए धौज थाना पुलिस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के टावर संख्या 15 के फ्लैट नंबर 32 में पहुंची थी।

    वेरिफिकेशन के नियमानुसार, आवेदनकर्ता के फ्लैट के बाहर पुलिस ने डॉ. शाहीन का फोटो भी खींचा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करती और पासपोर्ट बनकर आता। उससे पहले ही वह गिरफ्तार कर ली गई और योजना ध्वस्त हो गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में विस्फोट के छह दिन बाद भी 80 से अधिक गाड़ियां पार्किंग में फंसीं, वाहन मालिकों की बढ़ी मुश्किलें