Move to Jagran APP

देशभर में दिव्यांगों के लिए जारी किए जाएंगे यूनिवर्सल आईकार्ड : कृष्णपाल गुर्जर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्ज

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Jul 2018 11:39 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jul 2018 11:39 PM (IST)
देशभर में दिव्यांगों के लिए जारी किए जाएंगे यूनिवर्सल आईकार्ड : कृष्णपाल गुर्जर
देशभर में दिव्यांगों के लिए जारी किए जाएंगे यूनिवर्सल आईकार्ड : कृष्णपाल गुर्जर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों के दौरान दिव्यांगों के लिए जितना काम किया गया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। दिव्यांगों के लिए भारत में यूनिवर्सल प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा, जो देश के हर कोने में मान्य होगा। इसी प्रकार पांच वर्ष तक की आयु के मूक-बधिर बच्चों की 6 लाख रूपये की लागत वाली कोकलर इंप्लांट सर्जरी भी सरकार द्वारा करवाई जा रही है। जिससे उनके बोलने और सुनने की शक्ति वापस आ सकेगी। देश में अभी तक 1300 बच्चों की कोकलर इंप्लांट सर्जरी करवाई जा चुकी है। गुर्जर शनिवार को स्थानीय नई अनाजमंडी में एपीसीपीएल झाड़ली, जिला प्रशासन, जिला रेडक्रास सोसाइटी व एलिम्को कंपनी के सहयोग से दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए जाने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम में अब जर्मनी व इंग्लैंड की तकनीकों पर आधुनिक उपकरणों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीपीएल परिवारों के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए वयोश्री नामक योजना भी शुरू की है। समारोह में उपस्थित कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पिछली सरकारों के समय 10-15 व्यक्तियों को तिपहिया साइकिल या अन्य उपकरण बांटने के छोटे कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नवगठित जिले में एक साथ 705 लाभार्थियों को दो करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण बांटना एक अभूतपूर्व समारोह है। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले से नए समर्थन मूल्यों की बदोलत प्रदेश में धान, बाजरा, कपास इत्यादि फसलों के नाम पर रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। सांसद, विधायक ने मोदी की नीतियों को सराहा

समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र से लोकसभा सदस्य धर्मबीर ¨सह ने कहा कि एनटीपीसी की तरह झाड़ली में दूसरे पावर प्लांट सीएलपी को भी निर्धन व्यक्तियों के लिए मकान बनाने, दुकान चलाने के लिए ऋण देने की मुहिम सीएसआर योजना के अंतर्गत चलानी चाहिए। बाढड़ा के विधायक सुख¨वद्र ¨सह मांढी ने कहा कि इस दिव्य आयोजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। जिनकी कल्याणकारी नीतियों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। अधिकारियों ने भी दी जानकारियां

अरावली पावर कंपनी के चेयरमैन एनएन मिश्रा ने कहा कि उनका प्लांट प्रदेश सरकार को सबसे सस्ती बिजली दे रहा है। सीएसआर में उनकी कंपनी सदैव अग्रणी रहती है। दादरी जिला में इस आयोजन के लिए दो करोड़ 24 लाख की राशि खर्च की गई है। एलिम्को कंपनी के प्रबंध निदेशक डीआर सरीन ने उपायुक्त से कोकलर इंप्लांटेशन के लिए जरूरतमंद बच्चों की जिला स्तर पर सूची तैयार करने का भी अनुरोध किया। उपायुक्त अजय ¨सह तोमर ने बताया कि दादरी, बौंद, झोझू, बाढड़ा में खंड स्तर पर कैंप लगाकर 705 दिव्यांग लाभार्थियों का चयन किया गया था। जिन्हें शनिवार को 1098 उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि यह पहनी बार है कि एक साथ 351 मोटराइज ट्राईसाईकिल लाभार्थियों को वितरित की गई। ये रहे उपस्थित

समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार, अरावली प्लांट के महाप्रबंधक बीके शर्मा, एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, नगराधीश मनीष कुमार फौगाट, सोमबीर सांगवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, नप चेयरमैन संजय छपारिया, रेडक्रास सचिव अश्विनी मिश्रा, डा. एम के जैन, ¨रपी फौगाट, मार्केट कमेटी चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान, उदय ¨सह, डा. किरण कलकल, डा. संजीव मडिय़ा, ओमबीर महराणा, जीतराम गुप्ता, दयाराम जांगड़ा इत्यादि भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान दिव्यांगों की सहायता के लिए जनता पीजी कालेज के करीब 70 स्वयंसेवकों ने डा. एमके जैन के नेतृत्व में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.