Move to Jagran APP

कितलाना टोल पर आत्मसम्मान दिवस मनाकर अजीत सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जागरण संवाददाता भिवानी सरदार अजीत सिंह राष्ट्रवादी क्रांतिकारी थे जिन्होंने ब्रिटिश सरक

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 07:34 AM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 07:34 AM (IST)
कितलाना टोल पर आत्मसम्मान दिवस मनाकर अजीत सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन
कितलाना टोल पर आत्मसम्मान दिवस मनाकर अजीत सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जागरण संवाददाता, भिवानी : सरदार अजीत सिंह राष्ट्रवादी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आज उनके संघर्ष की तरह किसानों को आंदोलन तेज करने की जरूरत है। मंगलवार को किसानों के धरने पर वक्ता अपने विचार रख रहे थे। कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चित कालीन धरने पर सरदार अजीत सिंह की स्मृति में आत्मसमान दिवस मनाया गया और सरदार अजीत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि अजीत सिंह ने पंजाब औपनिवेशीकरण कानून और पानी के दाम बढ़ाने के खिलाफ भी अनेक विरोध प्रदर्शन किए। यही वजह है कि किसानों के दिल में उनके लिए विशेष स्थान है। आत्मसमान दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी पगड़ी बांधे नजर आए।

loksabha election banner

वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार सरदार अजीत सिंह के संघर्ष ने अंग्रेजों को ये कानून वापस लेने को मजबूर कर दिया था। उसी तरह अब भी किसान मांग मनवा कर ही दम लेंगे। दादरी के निर्दलीय विधायक और खाप सांगवान 40 के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को जिला और तहसील स्तर जनतंत्र बचाओ दिवस मनाते हुए प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

कितलाना टोल पर धरने के 61वें दिन नरसिंह डीपीई, बलवंत नंबरदार, बिजेंद्र बेरला, गंगाराम श्योराण, सत्यवान बलियाली, राकेश आर्य, सुभाष यादव, दिलबाग ग्रेवाल, कृष्णा सांगवान, सुखदेव, मास्टर राजसिंह, जागेराम ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पार्टी के नेताओं को खापों के पास भेजने के बजाय सरकार के पास भेजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कानून वापिस लेने के लिए बाध्य करे। बेहतर रहेगा सरकार सीधे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से बातचीत करे।

धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। मंगलवार को भी टोल फ्री रहा। इस अवसर पर प्रभुराम गोदारा, सुरजभान सांगवान, राजू मान, रणधीर घिकाड़ा, सुरेंद्र कुब्जानगर, कप्तान राजमल, अजित फौगाट, धर्मपाल महराणा, शमशेर फौगाट, आचार्य देवी सिंह, सज्जन कुमार सिगला, राजबीर भाटी, रामकुमार सोलंकी, धर्मेन्द्र छपार, बलबीर बजाड़, दिलबाग ढुल, प्रोफेसर जगमिद्र सांगवान, मुकेश पहाड़ी, संतोष देशवाल, पूर्व सरपंच निर्मला देवी, बीरमति डोहकी, प्रेम सिंह, शमशेर सांगवान, कृष्ण फौगाट, बबलू बिगोवा, सूबेदार सत्यवीर, पूर्व सरपंच समुन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.