Move to Jagran APP

हड़ताल पर विभाग सख्त, जिले में 85 एनएचएम बर्खास्त, पांच निजी एंबुलेंस हायर

- वैकल्पिक उपाय करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग - पिछले 16 दिनों से लगातार सरकारी अस्पताल में ध

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 11:09 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 11:09 PM (IST)
हड़ताल पर विभाग सख्त, जिले में 85 एनएचएम बर्खास्त, पांच निजी एंबुलेंस हायर
हड़ताल पर विभाग सख्त, जिले में 85 एनएचएम बर्खास्त, पांच निजी एंबुलेंस हायर

- वैकल्पिक उपाय करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

loksabha election banner

- पिछले 16 दिनों से लगातार सरकारी अस्पताल में धरने पर बैठे हैं कर्मचारी जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

एनएचएम कर्मचारियों द्वारा पिछले 16 दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर दादरी नगर के सरकारी अस्पताल में की जा रही हड़ताल व धरना बुधवार को भी जारी रहा। धरने के दौरान एक दिन पहले सात कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई 72 घंटे की भूख हड़ताल भी दूसरे दिन तक जारी रही। वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले सात दिनों से हड़ताल कर रहे 38 एनएचएम कर्मचारियों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए विभाग द्वारा अन्य कई कदम भी उठाए गए है।

विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों ने भी धरने पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में एनएचएम कर्मचारियों ने हमेशा पूरी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन किया, लेकिन प्रदेश सरकार उनके साथ हठधर्मिता का रूख अपना रही है।

बाक्स :

85 कर्मचारी किए बर्खास्त

उल्लेखनीय है कि दादरी जिले में एनएचएम कर्मचारियों के कुल 222 पद आबंटित है। इनमें से यहां पर 195 पद भरे हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात दिनों तक हड़ताल पर रहने के कारण बीती 15 फरवरी को 47 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। इसी कड़ी में बुधवार को भी विभाग द्वारा 38 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया। इस हिसाब से अभी तक दादरी जिले में कुल 85 एनएचएम कर्मचारियों को विभाग द्वारा बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं, जिले में 110 एनएचएम कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे है।

बाक्स :

नियमित स्टाफ की लगाई ड्यूटियां

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने के लिए नियमित स्टाफ की ड्यूटियां भी लगा दी है। विभाग में कार्यरत तीन नियमित चालकों में से दो की ड्यूटी एंबुलेंस पर लगा दी गई है। इसके अलावा पांच निजी एंबुलेंस को भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से विभाग द्वारा हायर किया गया है। जिससे आपात स्थिति में मरीज को रेफर करने में परेशानी नहीं होगी। दादरी जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 15 में से 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलीवरी करवाई जाती है। ऐसे में नियमित स्टाफ नर्स के अलावा अन्य सीएचसी, पीएचसी में तैनात नर्स व अन्य स्टाफ की ड्यूटियां वहां पर लगाई गई हैं, जहां पर डिलीवरी होती है। जिससे डिलिवरी का कार्य भी प्रभावित नहीं होगा। इनके अलावा एएनएम, एमपीएचडब्लयू मेल व फीमेल द्वारा प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को किए जाने वाले टीकाकरण शेड्यूल में भी बदलाव विभाग द्वारा किया गया है। अब ये कर्मचारी सप्ताह में पहले से निर्धारित केवल दो दिन के बजाय रोस्टर के अनुसार पूरे सप्ताह विभिन्न गांवों में जाकर टीकाकरण करेंगे। इसके लिए गांवों का रोस्टर भी कर्मचारियों के पास भेज दिया गया है।

बाक्स :

जिले में प्रभावित नहीं होगी स्वास्थ्य सेवाएं : सीएमओ

दादरी के सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। डा. यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों से आदेश मिलते ही एक-दो दिन में साक्षात्कार का आयोजन कर नए कर्मचारियों की भर्ती कर दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.