Move to Jagran APP

शिक्षा विभाग का कारनामा छह महीने के बच्‍चे की सरकारी पद पर करवा दी नियुक्ति

बता दें कि भिवानी निवासी सूरज अग्रवाल ने इस संबंध में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सूचना अधिकार के तहत ब्यौरा मांगा था।

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Thu, 27 Dec 2018 09:10 PM (IST)Updated: Fri, 28 Dec 2018 07:48 PM (IST)
शिक्षा विभाग का कारनामा छह महीने के बच्‍चे की सरकारी पद पर करवा दी नियुक्ति
शिक्षा विभाग का कारनामा छह महीने के बच्‍चे की सरकारी पद पर करवा दी नियुक्ति

मनोज कौशिक, भिवानी। भिवानी के शिक्षा विभाग में भर्ती किए गए 10 से ज्‍यादा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्ति के समय कोई चार महीने, कोई 9 साल तो कोई 14 साल की उम्र के ही थे। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि इस बात का खुलासा शिक्षा विभाग द्वारा सूचना अधिकार के तहत दी गई जानकारी में हुआ है। कुछ कर्मचारी की तो नियुक्ति और जन्‍मतिथ‍ि में महज छह महीने का ही अंतर है। हैरानी की बात तो ये है कि कर्मचारियों की नियुक्ति की तिथि और जन्मतिथि से संबंधित दिए गए रिकार्ड को विभाग के अधिकारियों ने अटेस्ट भी किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्य प्रणाली में घोर लापरवाही बरती गई है। क्‍योंकि शिक्षा विभाग में 18 साल से कम किसी भी आवेदक को नौकरी नहीं दी जा सकती। हालांकि कुछ स्‍पेशल विभाग में उम्र सीमा में रियायत होती है। मगर शिक्षा विभाग में ऐसा नहीं है।

loksabha election banner

बता दें कि भिवानी निवासी सूरज अग्रवाल ने इस संबंध में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सूचना अधिकार के तहत ब्यौरा मांगा था। राज्य सूचना आयोग के आदेश पर विभाग द्वारा दिए गए विवरण में 70 कर्मचारियों की नियुक्ति रिकार्ड में खामियां मिली हैं। इनमें करीब दो कर्मचारी ऐसे हैं, जिनके जन्म व नियुक्ति की तिथि में 6 महीने से लेकर 16 साल का ही अंतर मिला है। अधिकांश नियुक्तियां सन 2000 या इससे पहले की गई थीं। रिकार्ड में पैन से भी कटिंग कर छेड़छाड़ भी की गई है। विभाग ने यह जानकारी शिक्षा विभाग के पत्रक्रमांक 18973,एससीआईसी,2018, 8-1ए के तहत दी है। 

कर्मचारी का नाम नियुक्ति की तिथि जन्म तिथि
रिसालो 13-11-1998 10-5-1998
निशा 23-3-2000 8-3-1984
राजेन्द्र 05-05-2000 20-08-1985
प्रदीप कुमार 19-07-2001 20-5-1986
अंगूरी 1-12-2001 21-9-1957
अतर सिंह 1-5-2002 17-4-1984
मदन 23-8-2003 20-8-1987
नीलमी 21-05-1994 11-11-1978
प्रताप सिंह 7-10-1997 25-10-1996
हवा सिंह 12-12-1997 20-4-1981

नोट : नीलमी देवी की दो बार नियुक्ति दिखाई गई है। 21-05-1994 के अलावा 18-10-2002 को भी नियुक्ति दिखाई गई है।

डेटा वेरीफाई करवांएगे

इस बारे में बीइओ नरेश मेहता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हो सकता है यह डाटा मैनेजमेंट इन्‍फोरमेशन सिस्‍टम (एमआईएस) से उठाया हो और उसमें गलत डाटा फीड हो गया हो। दो पेज हाथ से लिखे हुए हैं और उनमें भी जन्मतिथि वही हैं, जो कि कंप्यूटराइज्ड कापी में है तो यह गलत है। इसे वेरीफाई करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.